अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला कलेक्टर अंश दीप ने बताया कि गुरूवार 4 मई को अजमेर विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम द्वारा वार्ड संख्या 3 रामनगर स्कूल, वार्ड संख्या 23 पृथ्वीराज नगर सामुदायिक भवन, वार्ड संख्या 63 प्रताप नगर राजकीय विद्यालय, वार्ड संख्या 43 सोफिया हिन्दी मिडियम स्कूल भट्टा, नगर परिषद किशनगढ मेें वार्ड संख्या 13, 14, 15, 16 विश्वकर्मा स्कूल गांधी नगर, नगर परिषद ब्यावर मेें वार्ड संख्या 10 से 12 नगर परिषद, नगरपालिका केकड़ी में वार्ड नम्बर 7, 8 व 9 नामदेव धर्मशाला, नगरपालिका पुष्कर में वार्ड नम्बर 5 पानी की टंकी के पास सन्तोषी माता ढाणी, नगर पालिका बिजयनगर द्वारा वार्ड संख्या 32 नगरपालिका सामुदायिक भवन वाल्मिकी तारों का खेडा, नगरपालिका सरवाड़ के द्वारा वार्ड संख्या 3 से 5 पुरानी नगरपालिका तथा नगरपालिका नसीराबाद में वार्ड नम्बर 4 से 5 नगर पालिका भवन में शिविर लगे।
इन स्थानों पर लगेंगे ग्रामीण क्षेत्र में मंगलवार को शिविर
उन्होंने बताया कि गुरूवार 4 मई को प्रशासन गांव के संग अभियान के साथ-साथ महंगाई राहत शिविर का आयोजन इन स्थानों पर किया जाएगा। उपखण्ड अधिकारी अजमेर द्वारा बीर, ब्यावर द्वारा लसाड़िया, केकडी द्वारा भीमड़ावास, किशनगढ द्वारा डीण्डवाडा, नसीराबाद द्वारा तिहारी, सरवाड़ द्वारा सांपला, पीसांगन द्वारा गोविन्दगढ़, भिनाय द्वारा बूबकिया, मसूदा द्वारा शेरगढ़, रूपनगढ द्वारा हरमाड़ा, टॉडगढ द्वारा बामनहेड़ा, अंराई द्वारा भामोलाव तथा सावर द्वारा आलोली ग्राम पंचायत में शिविर लगाए जाएंगे।
0 टिप्पणियाँ