Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धी बाल संस्कार शिविर में दादा दादी रूबरू हुये बच्चों से

सिन्धी बाल संस्कार शिविर में दादा दादी रूबरू हुये बच्चों से

स्वामी सर्वानन्द विद्यालय के शिविर में हुआ आयोजन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।  भारतीय सिन्धु सभा की ओर से स्वामी सर्वानन्द विद्यालय मे चल रहे सिन्धी बाल संस्कार शिविर में शिविरार्थियों को उनके दादा व दादी से रूबरू करवाकर हो रहे कार्यक्रम में मार्गदर्शन दिलाया गया। एंकाकी परिवारों के कारण बच्चों को ऐसा माहौल मिले ऐसा सफल प्रयास हुआ कि दादा पोते से व दादी पोती से संस्कारों की चर्चा करे व परिवारों की एकजुटता व मिलकर रहने के फायदे पर भी चर्चा की गई। बच्चें अपने परिवारों से बुजुर्गों के साथ शिविर में सम्मिलित हुये। 


इस अवसर पर दादी के रूप में भगवानी झामनाणी, तारा लालवाणी, पुष्पा केवलाणी, हेमलता जेसवाणी, पदमा छबलाणी, मीना छुटवाणी व दादा के रूप में नारायणदास भोजवाणी, घनश्याम टहल्याणी ने अपने विचार रखते हुये प्रसन्नता व्यक्त की कि बच्चों को जो अभ्यास यहां करवाया जा रहा है वैसा ही घर पर भी अभ्यास करवाया जा रहा है। प्राचार्या दीदी मंजीत कौर, शिविर संयोजक रूकमणी वतवाणी व सुनीता भागचंदाणी ने अतिथियों का स्वागत किया।

भारतीय सिन्धु सभा की ओर से स्वामी सर्वानन्द विद्यालय मे चल रहे सिन्धी बाल संस्कार शिविर में शिविरार्थियों को उनके दादा व दादी से रूबरू करवाकर हो रहे कार्यक्रम में मार्गदर्शन दिलाया गया। एंकाकी परिवारों के कारण बच्चों को ऐसा माहौल मिले ऐसा सफल प्रयास हुआ कि दादा पोते से व दादी पोती से संस्कारों की चर्चा करे व परिवारों की एकजुटता व मिलकर रहने के फायदे पर भी चर्चा की गई।

सभा के राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने कहा कि देश भर में चलने वाले शिविरों में से यह सामूहिक परिवार के जोडने के संस्कारों का विशेष सत्र आयोजित कर प्रेरणादायी कार्य किया गया है। हमें परिवारों में भी साप्ताहिक या मासिक मिलन का कार्यक्रम अवष्य रखना चाहिये।

कार्यक्रम का शुभारंभ आराध्यदेव झूलेलाल, सिन्ध व हेमू कालाणी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया गया। स्वागत भाषण संयोजक खेमचंद नारवाणी व आभार अध्यक्ष नरेन्द्र बसराणी ने प्रकट किया। समाजसेवी संदीप विजराणी ने ठण्डे पानी का वाटर कूलर विद्यालय को  भेंट किया।


28 मई रविवार को शिविर का समापन 

संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी ने बताया कि शिविर का समापन रविवार 28 मई सुबह 8 से 10 बजे तक किया जायेगा जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। सभी को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किये जायेगें। कार्यक्रम में प्राचार्या मंजीत कौर, सिन्धु समिति अध्यक्ष जयकिशन लख्याणी व समाजसेवी दिलीप बूलचंदाणी मार्गदर्शन प्रदान करेगें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ