Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री अमरापुर सेवा घर में निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रारंभ

श्री अमरापुर सेवा घर में निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रारंभ

कम्प्यूटर को अपने ज्ञानवर्धन में बनाये सहायक - व्यास

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। श्री ताराचन्द हुन्दलदास खानचन्दानी सेवा संस्था अजमेर द्वारा संचालित श्री अमरापुरा सेवा घर में रविवार को निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ। इस शिविर में तीस छात्र-छात्राऐं कम्प्यूटर का प्रशिक्षण प्राप्त करेगें।

कोटड़ा स्थित अमरापुर सेवा घर में आयोजित उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के पूर्व वित्त सलाहकार गोविन्द देव व्यास ने प्रशिक्षण प्राप्त करने आये छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कम्प्यूटर को अपने ज्ञानवर्धन में सहायक बनायें न कि इस पर पूर्ण रूप से निर्भर रहे उन्होनें कहा कि ज्ञान के साथ संस्कारवान बने बुर्जुगों के आशीर्वाद प्राप्त कर युवा पीढ़ी इस माध्यम से अपने भविष्य का निर्माण करे।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय बाॅस्केटबाॅल तकनीकी अधिकारी विनित लोहिया ने कहा कि युवा पीढ़ी को स्वस्थ्य रहने के लिए नियमित व्यायाम करना चाहिए, उन्होनें स्वाच्छता एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि सप्ताह में एक दिन प्रत्येक व्यक्ति को साईकिल का उपयोग करना चाहिए जिससे प्राकृतिक सम्पदा का सरंक्षण संभव हो सकेेगा।

समारोह में पुलिस उप-अधीक्षक गौरी शंकर शर्मा ने इस अवसर पर श्री अमरापुर सेवा घर की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के सेवा कार्यों से समाज को नया संदेश प्राप्त होगा कि जहां वंचित लोग निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना भविष्य बना सकेगें।

आई.जी स्टाम्प के पूर्व महानिदेशक नरेन्द्र कुमार माथुर ने अपने उद्बोधन मे कहा कि बच्चों को अनुशासन में रहते हुए प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहिए।

इससे पूर्व संस्था अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने कहा कि जीवन का असली प्रबंधन अगर सीखना है तो घर की महिलाओं से सीखे जो सदैव विपरीत परिस्थितियों के बावजूद समन्वय बिठाते हुए गृहस्थ जीवन को खुशहाल बनाती है, उन्होनें सभी का स्वागत करते हए सेवाघर की विभिन्न गतिविधियों के बारें में जानकारी दी। समारोह में रमेश मंेघानी, हरी कोडवानी, रमेश टिलवानी, ओम प्रकाश सहित ट्रस्टी उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती, झूलेलाल व स्वामी हिरदाराम साहिब की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया। पूर्व में सिलाई व कम्प्यूटर में प्रशिक्षण समाप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये। समारोह के अंत में सचिव शंकर बदलानी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ