विश्व हास्य दिवस पर कार्यक्रम
अजमेर (अजमेर मुस्कान) । विश्व हास्य दिवस के अवसर पर लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा वैशालीनगर स्थित वीर उद्यान में रविवार को हास्य कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि हंसने से ऑक्सीजन का संचार होता हैं, दूषित वायु बाहर निकलती हैं । इस अवसर पर संसार में शांति की स्थापना, मानवमात्र में भाईचारा व सद्भभाव की प्रार्थना की गई । क्लब अध्यक्ष लायन गजेंद्र पंचोली ने कहा कि हंसने से स्वयं को तो आनंद मिलता ही हैं, दूसरे भी आनंदित होते हैं । हंसना सभी के शारीरिक स्वास्थ्य एवम् मानसिक विकास में सहायक हैं । पीड़ा, निराशा, चिंता को दूर कर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता हैं । योग विशेषज्ञ डॉ दौलतराम थदानी ने हास्य योग क्रियाएं बताई । कार्यक्रम संयोजक लायन आभा गांधी ने बताया कि अनासागर पाल पर भी राहगीरों को हास्य का महत्व बताया । क्लब सचिव लायन सुनील शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
0 टिप्पणियाँ