Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला स्तरीय युवा उत्सव 2023 आयोजित

जिला स्तरीय युवा उत्सव 2023 आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुधवार को जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया।

जिला युवा अधिकारी जयेश मीणा ने बताया कि प्रधानमंत्री के पंच प्रण विकसित भारत का लक्ष्य,  गुलामी के हर सोच से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता- एकजुटता तथा नागरिक कर्तव्य पर आधारित आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र के द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव 2023 का आयोजन आज दिनांक 24 मई 2023 को सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के महात्मा गांधी सभागार में किया गया। इसमें जिला स्तरीय युवा उत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाषण प्रतियोगिता, काव्य लेखन प्रतियोगिता, मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में अजमेर जिले के 15 से 29 वर्ष तक की आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक अजमेर दक्षिण श्रीमती अनीता भदेल और अध्यक्ष डॉ. अनिल दाधीच ने दीप प्रज्वलित कर किया। विधायक अनिता भदेल ने युवाओं को भारत को अपनी विरासत पर गर्व करने और एकजुट रहते हुए विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहभागी बनने का आह्वान किया। जिला स्तरीय विभागों की जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी भी इस युवा उत्सव में लगाई गई ।

उन्होंने बताया कि युवा उत्सव में आयोजित प्रतियोगिताओं में अमृत काल के पंच प्रण विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम आरीफा अली, द्वितीय सौरभ शर्मा और तृतीय आकांक्षा दादलानी रहे। कविता लेखन प्रतियोगिता में प्रथम आरती मीना, द्वितीय गार्गी आत्रेय और तृतीय आकांश सक्सैना रहे। मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रोहित सिंह, द्वितीय स्थान सैयद तबीब चिश्ती और तृतीय स्थान हिमांशी महावर ने प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निकिता, द्वितीय दीक्षा गहलोत और तृतीय गोपिका धूत ने प्राप्त किया। सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम विजेता वर्षा पंडायत, खुशी बासिता, कनिष्का दंडिल और काजल वैष्णव रहे। द्वितीय स्थान कृतिका गौड़, पारुल शर्मा, जया सैनी, पायल शर्मा और माया चौहान रहे।

उन्होंने बताया कि पुरस्कार वितरण समारोह  सांसद भागीरथ चौधरी के मुख्य आतिथ्य और कल्पना अरोड़ा की उपस्थिति में संपन्न हुआ। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा में भारत के हर युवा की विशिष्ट भूमिका है और भारत का भविष्य स्वामी विवेकानंद जैसे युवाओं के आदर्श पर टिका है। कार्यक्रम का का संचालन डॉ. आशुतोष पारीक तथा कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियों का संयोजन डॉ. लता अग्रवाल तथा समन्वय डॉ. हरभान सिंह व डॉ. सीमा मीणा ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ