जीवो की सेवा मानवीय धर्म
अजमेर (अजमेर मुस्कान) । अखिल भारतीय विजयवर्गीय महिला संगठन की अजयमेरू प्रदेश इकाई द्वारा आमजन को राजेंद्र गांधी के सहयोग से पक्षियों के रहने के लिए धरोंधे, पानी पीने के लिए मिट्टी के परिंडे एवम् खाने के बॉटल पॉट वितरित किए गए ।
प्रदेशाध्यक्ष आभा गांधी ने बताया कि घरों में आजकल परिंदों के लिए घोंसले की जगह नही होती । ऐसे में ये आकर्षक एवम् रंगबिरंगे नेस्ट लगाने से खूबसूरती आ जाती हैं और कचरा भी नही होता। साथ ही बढ़ती गर्मी को देखते हुए मूक पक्षियों के लिए खाने के लिए बॉटल पॉट एवम् पीने के लिए पानी भरने के परिंडे वितरित किए गए, ताकि लोग अपने घरों की मुंडेर या छत पर रख सके ।
इस अवसर पर आशा विजय, न्रमृता, ममता, प्रतिष्ठा, सावित्री, प्रभा, संगीता, मिथलेश, संचिता, वंदना, नीलिमा, जुली, चंचल, हेमा, कुसुम, उषा, आभा सहित अन्य उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ