अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला कलेक्टर अंश दीप ने बताया कि मंगलवार 9 मई को अजमेर विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम द्वारा वार्ड संख्या 4 संत कंवरराम कॉलोनी, वार्ड संख्या 24 रेल्वे हॉस्पीटल के पीछे रेल्वे कॉलोनी, वार्ड संख्या 64 सामुदायिक भवन पुलिस लाईन, वार्ड संख्या 44 सोफिया हिन्दी मिडियम स्कूल भट्टा, नगर परिषद किशनगढ मेें वार्ड संख्या 17, 18, 19 हाउसिंग बोर्ड सिंधी स्कूल, नगर परिषद ब्यावर मेें वार्ड संख्या 13 से 15 सुभाष उद्यान, नगरपालिका केकड़ी में वार्ड नम्बर 10 नेहरू धर्मशाला, नगरपालिका पुष्कर में वार्ड नम्बर 6 पानी की टंकी के पास सन्तोषी माता ढाणी, नगर पालिका बिजयनगर द्वारा वार्ड संख्या 31 नगरपालिका सामुदायिक भवन वाल्मिकी तारों का खेडा, नगरपालिका सरवाड़ के द्वारा वार्ड संख्या 6 से 8 यदुवंशी मालियान समाज भवन तथा नगरपालिका नसीराबाद में वार्ड नम्बर 6 से 8 नगर पालिका भवन में शिविर लगेंगे।
इन स्थानों पर लगेंगे ग्रामीण क्षेत्र में मंगलवार को शिविर
उन्होंने बताया कि मंगलवार 9 मई को प्रशासन गांव के संग अभियान के साथ-साथ महंगाई राहत शिविर का आयोजन इन स्थानों पर किया जाएगा। उपखण्ड अधिकारी अजमेर द्वारा कायड़, ब्यावर द्वारा ठीकराना महेन्द्रातान, केकडी द्वारा नायकी, किशनगढ़ द्वारा सरगांव, नसीराबाद द्वारा न्यारा, सरवाड़ द्वारा टांटोटी, पीसांगन द्वारा केसरपुरा मेवाड़िया, भिनाय द्वारा करांटी, मसूदा द्वारा जामोला, पुष्कर द्वारा कानस, रूपनगढ द्वारा मोतीपुरा, टॉडगढ़ द्वारा बराखन, अंराई द्वारा भोगादीत तथा सावर द्वारा बाजटा ग्राम पंचायत में शिविर लगाए जाएंगे।
0 टिप्पणियाँ