Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धी भाषा ज्ञान के साथ संस्कारों का केन्द्र हैं शिविर - महंत स्वरूपदास

सिन्धी भाषा ज्ञान के साथ संस्कारों का केन्द्र हैं शिविर - महंत स्वरूपदास

पार्वती उद्यान में द्वितीय सिन्धी बाल संस्कार शिविर का शुभारंभ 

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। सिन्धी भाषा ज्ञान के साथ संस्कारों का केन्द्र हैं। यह बाल संस्कार शिविर जिसमें विद्यार्थियों को बाल्यकाल से जोड़ा गया है। निश्चित रूप से पढाई अलग अलग माध्यम से हो रही है परन्तु अवकाश में ऐसे आयोजन सफल होते है, ऐसे आशीर्वचन ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महन्त स्वरूपदास उदासीन ने भारतीय सिन्धु सभा, अजयनगर की ओर से पार्वती उद्यान में द्वितीय सिन्धी बाल संस्कार शिविर के शुभारंभ के अवसर पर कहे। उन्होने एकादशी दिवस पर भी आशीर्वचन दिये।

जिला मंत्री रमेश वलीरामाणी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस पर यह शिविर महत्व के हैं जिससे बच्चे दादा दादी से भी संस्कार ग्रहण करते हैं और संयुक्त परिवार के महत्व पर भी मार्गदर्शन दिया।

शिविर में दीदी गोपी चांदवाणी, कविता मेठाणी, नेहा खत्री व संजना गोपलाणी ने शिक्षण करवाया। गुल छताणी व राम केसवाणी ने योगाभ्यास करवाया। स्वागत भाषण रमेष लखाणी व आभार गुरूमुख सोनी ने प्रकट किया। मंच संचालन चन्द्र प्रकाश लखाणी ने किया। अशोक हरीरामाणी ने बताया कि सभी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र दिये जायेगें। शिविर समापन पर शिविरार्थियों द्वारा तैयार कार्यक्रम पर मंचीय प्रस्तुतियां दी जायेगी।

संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ आराध्यदेव झूलेलाल, भारत माता व सिन्ध के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया गया व कार्यक्रम की शुरूआत बच्चियों द्वारा तैयार दीपक से आरती करवाई।

समारोह में सभा के राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी महानगर अध्यक्ष नरेन्द्र बसराणी, इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर अध्यक्ष राम बलवाणी, पार्षद हेमलता खत्री, मोहनलाल लालवाणी,  शंकर सबनाणी संस्कार वलीरामणी, नरेश टिलवाणी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 17 मई  बुधवार से तीसरा बाल संस्कार शिविर का शुभारंभ झूलेलाल मन्दिर नाका मदार में

शिविर प्रभारी दीदी पुष्पा साधवाणी ने बताया कि 17 मई को प्रातः 8 बजे से शिविर का शुभारंभ सिन्धी समाज महासमिति के अध्यक्ष कवंलप्रकाश किशनानी, सुधार सभा के दयाल शेवाणी व संत सम्पर्क प्रमुख मोहन तुलस्यिाणी करेगें। बच्चियों को  बाल संस्कार शिविर में अध्ययन के अलावा स्वरोजगार के प्रशिक्षण का अलग कार्यक्रम व उच्च षिक्षा ग्रहण के लिये भी मार्गदर्शन दिया जायेगा।

प्रेम प्रकाश आश्रम वैशाली नगर में मोटीवेशनल सत्र के साथ संगीत का शिक्षण

सिन्धी भाषा ज्ञान के साथ संस्कारों का केन्द्र हैं शिविर - महंत स्वरूपदास

प्रेम प्रकाश आश्रम वैशाली नगर में चल रहे प्रथम शिविर के संयोजक हशू आसवाणी व पुरूषोतम जगवाणी ने बताया कि आज विद्यार्थियों को संगीत की शिक्षा व गीतो के साथ भजन का अभ्यास करवाया गया। सुधार सभा से आये दयाल शेवाणी व भागू इसराणी ने मोटीवेशल सत्र में संयुक्त परिवार पर चर्चा की। समाजसेवी वासदुव गिदवाणी ने सिन्धी तीज त्यौहार की जानकारी दी। सिन्धी वैलफेयर सोसायटी मदार के अशोक टेकवाणी, लक्षमणी सबनाणी, कमल शाहणी, जेठा बालाणी, विष्व संवाद केन्द्र के राजेन्द्र लालवाणी ने भी अपने विचार प्रकट किये।सभी का स्वागत पुरूषोतम जगवाणी व किशन केवलाणी ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ