अजमेर (अजमेर मुस्कान) । लायंस क्लब इंटरनेशनल के मल्टीपल 321 एवम 3233 के प्रांतीय सभापति प्रशिक्षण की तीन दिवसीय कार्यशाला नई दिल्ली के होटल क्राउन प्लाजा मे आयोजित हुई ।
लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि कार्यशाला का उद्धघाटन पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन जे पी सिंह ने किया एवम् प्रतिभागियों को टिप्स दिए । पूरे प्रांत से सिर्फ अजमेर से लायंस क्लब अजमेर शौर्य की सदस्य लायन अंशु बंसल एवम् वेस्ट की लायन नीलू टांक ने भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया । उन्होंने लायंस क्वेस्ट विषय पर अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा दी गई ट्रेनिंग का लाभ उठाया । दोनो डिस्ट्रिक 3233 ई 2 में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर टीचर्स को प्रशिक्षण देगी । ताकि बच्चो मे भावनात्मक एवम् सकारात्मक बदलाव लाया जा सके ।
0 टिप्पणियाँ