जोधपुर (अजमेर मुस्कान)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 72 वें जन्मदिन पर गुरुद्वारा श्री गुरू रामदास साहिब जी चौ.हा. बोर्ड सेक्टर 8 में पार्षद सरदार बलदेव सिंह द्वारा श्री सुखमनी साहिब का पाठ रखा गया। गुरुद्वारा साहिब के ज्ञानी प्रितम सिंह ने अपनी रसमयी आवाज़ द्वारा कथा व किर्तन किया और गुरु ग्रन्थ साहिब के आगे मुख्य मंत्री गहलोत के उज्जवल भविष्य एवं लम्बी उम्र के लिये अरदास की।
इस अवसर पर प्रत्याशी के नेता (दक्षिण) गणपत सिंह चौहान, विधायक प्रत्याशी अयुब साहब, पार्षद राजकुमार आसुदानी, सुनिल बोहरा व जितेन्द्र व्यास, प्रेम सरवण, डी.पी जोशी, कृपाल सिह सोढी, महेन्द्र मेवाडा, कार्तिक बोहरा, देवेन्द्र जांगिड़, सुरेन्द्र कौर, गुरमेश कौर, विनी, कमलेश, भावेश, सन्जू, दिव्या, छमनी मासी, तरनजीत सिंह, रामरतन मरवण, इत्यादि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ