कुमाऊं रेजिमेंट रानीखेत चैंपियन
150 से भी अधिक तीरंदाजो ने लिया भाग
सम्राट पृथ्वीराज चौहान तीरंदाजी प्रतियोगिता संपन्न
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। पूर्व सांसद एवं राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रन्नोती प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने सोमवार को कहा है कि सम्राट पृथ्वीराज चैहान की धनुर्विद्या हमारे देश की सांस्कृतिक धरोहर है जिस पर प्रत्येक देशवासी को गौरव करना चाहिए। वहीं सब जूनियर वर्ग के नन्हे-मुन्ने तीरंदाजी की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस उम्र में ही खेलों से जुड़ना और पदक जीतना एक सुखद संकेत है। तीरंदाजी खेल का कोई तोड़ नहीं है और यह प्राचीनतम खेल संस्कृति का हिस्सा रही है। युवा पीढ़ी का आह्वान करते हुए कहा कि युवा अवस्था से ही छात्र छात्रों को इस खेल में पारंगत हासिल करते हुए राज्य और देश का नाम रोशन करना चाहिए।
नगर निगम अजमेर के तत्वावधान में लोहागल रोड स्थित करणी स्पोर्ट्स एकेडमी के मैदान पर आयोजित दो दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के समापन हुआ। दो दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में 150 से भी अधिक पुरुष महिला एवं जूनियर वर्ग के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे आरटीओ वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि इस तरह के खेल आयोजनों से खेल जगत में नई ऊर्जा उत्पन्न होगी और युवा पीढ़ी अधिक से अधिक खेल मैदानों की ओर रुख करेंगी।
समारोह समिति के कंवल प्रकाश किशनानी ने कहा कि आगामी वर्षों में इस प्रतियोगिता को विराट स्वरूप प्रदान किया जाएगा। उन्होंने पुरस्कार विजेताओं को बताया कि जीत को सहज स्वीकार करें और जो पदक जीत नहीं सके उन्हें अधिक मेहनत कर आने वाले समय में इस उपलब्धि को अर्जित करने का आह्वान किया। दो दिवसीय प्रतियोगिता में कुमाऊं रेजिमेंट उत्तराखंड के तीरंदाज ओने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता का ओवरऑल खिताब जीता। मेजबान अजमेर की टीम तीसरे स्थान पर रही। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि ओंकार सिंह लखावत, अध्यक्षता आरटीओ वीरेंद्र सिंह राठौड़, समारोह समिति के कंवल प्रकाश किशनानी एवं पूर्व अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल तकनीकी अधिकारी विनीत लोहिया सरपंच श्रीमती सुमन कंवर एवं अन्य अतिथियों ने विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं पदक प्रदान किए।
आयोजन सचिव हिम्मत सिंह राठौड़ ने नगर निगम एवं आयोजन समिति के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए प्रशिक्षकों एवं विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
0 टिप्पणियाँ