Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धी बाल संस्कार शिविरों में होता है चहुमुखी विकास : डाॅ.कमला गोकलाणी

सिन्धी बाल संस्कार शिविरों में होता है चहुमुखी विकास : डाॅ.कमला गोकलाणी

स्वामी सर्वानन्द विद्यालय में चतुर्थ बाल संस्कार शिविर का उद्घाटन

सिन्धी बाल संस्कार शिविरों में होता है चहुमुखी विकास : डाॅ.कमला गोकलाणी

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
भारतीय सिन्धु सभा की ओर आयोजित होने वाले सिन्धी बाल संस्कार शिविरों में विद्यार्थियों को भाषा, साहित्य, संस्कारों के साथ चहुमुखी विकास होता है। सभा की ओर से सामाजिक संगठनों व शैक्षणिक संगठनों के सहयोग से आयोजित शिविर आशा की किरण है कि युवा पीढी निष्चित रूप से संस्कारवान होगी। ऐसे विचार भारतीय सिन्धु सभा की ओर से स्वामी सर्वानन्द विद्यालय में चतुर्थ बाल संस्कार शिविर के उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में सुधार सभा उपाध्यक्ष  डाॅ. कमला गोकलाणी ने प्रकट किये। प्राचार्या दीदी मंजीत कौर ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।

आर्शीवचन देते हुये ईष्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महन्त स्वरूपदास उदासीन ने कहा कि बाल्यकाल से संस्कारों के ज्ञान को जीवन पर्यन्त याद रखा जाता है और यही बच्चे फिर राष्ट्रभक्ति से देश सेवा करते हैं।

सभा के राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने कहा कि सुधार सभा के सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों को सिन्धी भाषा में अध्ययन करने के अवसर से देश भर में नाम हुआ है और गीत संगीत की शिक्षा ग्रहण कर सभी प्रतियोगिताओं में उच्च स्थान प्राप्त किया है। सभा के कार्यकर्ता सदैव सेवा के लिये तैयार हैॅ।

कार्यक्रम का शुभारंभ आराध्यदेव झूलेलाल, सिन्ध व हेमू कालाणी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया गया। स्वागत भाषण संयोजक नरेन्द्र सोनी व आभार अध्यक्ष नरेन्द्र बसराणी ने प्रकट किया। मंच का संचालन महानगर मंत्री महेश टेकचंदाणी ने किया। शिविर प्रभारी रूकमणी वतवाणी ने नियमित सत्रों के साथ शिविर की रूपरेखा रखी। दीदी सुनीता भागचंदाणी व संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी ने योग व प्रार्थना करवाई। संास्कृतिक मंत्री घनष्याम ठारवाणी भगत ने संगीत का शिक्षण करवया।

कार्यक्रम में रमेश लखाणी, चन्द्रप्रकाश, गोविन्द मनवानी, इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर के अध्यक्ष राम बलवाणी, सिन्धु समिति के उपाध्यक्ष अजीत पमनाणी, पूर्व पार्षद खेमचन्द नारवाणी, नरेश टिलवाणी, हरकिशन टेकचंदाणी सहित कार्यकर्ता व विद्यालय स्टाफ उपस्थित थे।

पांचवा शिविर शुक्रवार 19 मई से सिन्धु भवन पंचशील नगर में

पंचायत के महासचिव मनोज मेंघाणी ने बताया कि सिन्धी बाल संस्कार शिविर का शुभारंभ शुक्रवार 19 मई को सुबह 9.30 बजे से सिन्धु भवन, पंचशील नगर में पंचायत अध्यक्ष राधाकिशन आहूजा व समाजसेवियों के करकमलों से किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ