Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर सुपर साइकिलिस्ट व रनर अवॉर्ड सेरिमनी संपन्न

अजमेर सुपर साइकिलिस्ट व रनर अवॉर्ड सेरिमनी संपन्न

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। मॉर्निंग मस्कटीयर्स क्लब अजमेर का महात्मा ज्योतिबा फुले सर्किल,  अजमेर क्लब पर अजमेर सुपर साइकिलिस्ट व अजमेर सुपर रनर अवार्ड सेरेमनी कार्यक्रम आयोजित किया गया । प्रवक्ता राजेंद्र गांधी ने बताया कि वर्ष  2022 मे अजमेर शहर के विभिन्न साइकिलिस्टो व रनर्स ने अजमेर व उसके  बाहर विभिन्न इवेंटों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवम् अवार्ड जीते । साथ ही अजमेर शहर में समय समय पर आयोजित होने वाली जिला प्रशासन की मैराथन व साईकिल रैली में भाग लिया । 

अजमेर साइकिलिंग कम्युनिटी के अध्यक्ष ललित नागरानी ने बताया कि वर्ष 2022 में 21000 किलोमीटर साइकिलिंग करने पर नंदलाल शर्मा को अजमेर सुपर साइकिलिस्ट घोषित करने पर माला पहना कर स्वागत किया ।  2200 किलोमीटर दौड़ पूरी करने पर दर्शन  को सुपर रनर घोषित किया गया । संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ अकरम खान ने बताया कि खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विभिन्न स्मार्ट  सिटीज साइकिल , रन , वॉक प्रतियोगिता में नीरज पवार ने 5400 किलोमीटर साइकिलिंग 45 दिन में कर पूरे भारतवर्ष में द्वितीय स्थान प्राप्त किया । 

इस अवसर पर क्लब द्वारा विजेन्द्र सिंह राठौड़, दीपेंद्र सिंह, अजय गोयल, योगपाल, मोनिल टांक, रजविंदर सिंह, अक्षत, तनिष्क, डॉ डी सी मीणा, राजवीर कजोट, आबोदिल खान, नरेंद्र सोलंकी, सोहिल खान, सुदर्शन, लक्ष्मण, दर्शन, डॉ अकरम खान को क्लब की ओर से ट्रॉफी प्रदान की गई।

नीरज पंवार ने डॉ अकरम खान द्वारा अजमेर शहर में फिज़ीकल एक्टिविटी के तहत साइक्लिंग रन व वाक के लिए शहरवासियों को जागरूक करने एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। मोनिल टांक ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ