Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर शहर को मिली एलिवेटेड रोड की सौगात

अजमेर शहर को मिली एलिवेटेड रोड की सौगात

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
अजमेर शहर को स्मार्ट सिटी के माध्यम से एलिवेटेड रोड की सौगात मिली है।

जिला कलेक्टर अंश दीप ने बताया कि अजमेर शहर में एलीवेटर रोड़ निर्माण के लिए अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड अजमेर से 252 करोड़ रूपए की स्वीकृति जारी की गई थी। इसकी कार्य प्रारम्भ तिथि 9 मई 2018 तथा कार्य समाप्ति की तिथि 8 मई 2020 थी। यूटिलिटि शिफ्टिंग एवं कोरोना-19 काल की प्रथम व द्वितीय लहर के दौरान कार्य बाधित रहने के कारण यह कार्य पूर्ण करने की संशोधित दिनांक 16 अगस्त 2022  निर्धारित की गई थी। कार्य की प्रगति के दौरान एमएनआईटी जयपुर के तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा समयबद्ध तरीके से निरीक्षण किया गया था। सुरक्षा तथा गुणवत्ता से सम्बन्धित निरीक्षण 30 सितंबर 2022 को करने के पश्चात पुनः 13 अप्रैल 2023 को निरीक्षण सम्पादित किया गया। इसकी निरीक्षण रिपोर्ट प्राप्त की जा चुकी थी।

उन्होंने बताया कि एलिवेटेड रोड की कुल लम्बाई 2.89 कि.मी. है। एलिवेटेड रोड में कुल 91 पीयर एवं 89 डेक स्लैब है। सभी भुजाओं का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। पुरानी आरपीएससी से गांधी भवन के मध्य, एक तरफा यातायात के लिए दो लेन सड़क एवं मार्टिण्डल ब्रिज से आगरा गेट तक दो तरफा यातायात के लिए फोर लेन सड़क निर्मित की गई है। महावीर सर्किल (नसियांजी) से आगरा गेट तक एक तरफा यातायात का प्रावधान है। एलिवेटेड रोड पर यातायात इस प्रकार से संचालित होगा

उन्होंने बताया कि पुरानी आरपीएससी से गांधी भवन होकर यातायात माटिण्डल ब्रिज की तरफ उतरेगा। महावीर सर्किल से गांधी भवन होकर यातायात मार्टिण्डल ब्रिज की तरफ उतरेगा। मार्टिण्डल ब्रिज से गांधी भवन होकर यातायात आगरा गेट की तरफ उतरेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ