अजमेर (अजमेर मुस्कान)। नगीना बाग स्थित साई दांदूराम साहिब दरबार में गुरुवार को निशुल्क दवाइयां एवं चिकित्सीय परामर्श शिविर लगाया गया।
दरबार के मुख्य सेवादार भाई फतनदास ने बताया कि इस निशुल्क शिविर में 152 लोगों ने लाभ प्राप्त किया । इस शिविर में अस्थि एवं जोड़ विशेषज्ञ डॉ. मो सेफ नियाज़ी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेन्द्र हेड़ा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक मारवाह, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. मंजू रानी गुप्ता, बी पी एवं शुगर रोग विशेषज्ञ डॉ. एस के यादव, फिजोथेरेपिस्ट डॉ. राजेश तिवारी व डाँ. दीपिका मोरयानी द्वारा निशुल्क सेवाये दी गई।
नानक गजवानी ने बताया कि शिविर के समापन पर समस्त डॉक्टरों को शॉल ओढ़ाकर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस शिविर में राजेन्द्र भगतानी, रमेश मेघानी, राजेश खटवानी, तुलसी रामचंदानी, मनीष कुमार झा, मनीष जैन, टीकमदास मोरयानी, महेंद्र कुमार तीर्थाणी, मोहन कुमार इडनानी, जितेंद्र नानवानी, रमेश लखानी, नानक गजवानी, चन्दर लखानी मनोज झामनानी, राहुल, हर्षल, चित्रा थारवानी, खुशबू गुलाबानी व अन्य सेवादरियो ने अपनी सेवाये दी। अंत दरबार के मुख्य सेवादार भाई फतनदास व आर्यभट्ट हॉस्पिटल के डॉ. मनीष झा ने कहा कि आगे भी इसी तरह मिलकर निशुल्क शिविर लगाते रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ