Ticker

6/recent/ticker-posts

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा 2023 : अजमेर जिले के 1507 नागरिक करेंगे तीर्थ यात्रा

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा 2023 : अजमेर जिले के 1507 नागरिक करेंगे तीर्थ यात्रा

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
देवस्थान विभाग द्वारा संचालित वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 की लॉटरी अतिरिक्त जिला कलेक्टर (द्वितीय) श्रीमती देविका तोमर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कमेटी द्वारा बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में निकली गई।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर (द्वितीय) देविका तोमर ने बताया कि चयनित सूची में कुल 1507 यात्री है। इनमें 151 यात्रियों का चयन हवाई यात्रा तथा 1356 यात्रियों का चयन ट्रेन से यात्रा के लिए हुआ है। जिला कलेक्टर कार्यालय में यह लॉटरी सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से कम्प्यूटर द्वारा निकाली गई।

उन्होंने बताया कि राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को धार्मिक स्थलों की तीर्थ यात्रा करवाए जाने के सम्बन्ध में राज्य सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 के अन्तर्गत वित्त वर्ष 2023-24 मेंं राज्य के 40 हजार वरिष्ठ नागरिकों को चयनित धार्मिक तीर्थ स्थलों की यात्रा कराए जाने की योजना है। इसमें से 36 हजार वरिष्ठ नागरिकों को रेल मार्ग से तथा 4000 वरिष्ठजनों को हवाई जहाज से यात्रा कराई जानी है।

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कुमुद सोलंकी, सूचना प्रोद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक महेन्द्र सिंह शक्तावत, एसीपी गिरिश नैन, जिला पर्यटन अधिकार प्रद्युमन सिंह एवं पीआरओ भानू प्रताप, देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त गिरीश कुमार बचानी और देवस्थान निरीक्षक ओमप्रकाश मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ