अजमेर (अजमेर मुस्कान) । सोलथंबा फरिकेन के राठौड़ बाबा एवम् ईसर गणगौर की पारंपरिक सवारी के दर्शन हेतु काफी तादाद में श्रद्धालु मौजूद रहे। शुक्रवार को मौसम खराब होने से सवारी लेट निकलने रास्तों में कीचड़ हो जानें से आमजन कम आ पाए । कमल गंगवाल ने बताया कि आज शनिवार को मौसम सुबह से ही अच्छा होने से दर्शनर्थियो को भीड़ उमड़ पड़ी । मोदियाना गली, सर्राफा पोल, व्यास गली, होली दडा, खटोला पोल में प्रसाद चढ़ाने वालो की संख्या बढ़ती जा रही थी ।
राजेंद्र गांधी ने बताया कि महिलाएं झुंड में बैठ कर मंगल गीत गा रही थी । मेंहदी, लच्छे व प्रसाद का वितरण किया गया । लोग मेंहदी को शुभ मानते हुए घरों में ले जा जाते हैं । इस अवसर पर पार्षद के के त्रिपाठी, रजनीकांत बीजावत, संजय अत्तार, एम एल अग्रवाल, कमल गंगवाल, संजय कुमार जैन, राजेंद्र गांधी सहित अन्य उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ