Ticker

6/recent/ticker-posts

मेगा जॉब फेयर में लगाई वोटर हैल्प डेस्क

मेगा जॉब फेयर में लगाई वोटर हैल्प डेस्क

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
चन्द्रवरदाई स्टेडियम मेगा जॉब फेयर में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी, अजमेर दक्षिण द्वारा मतदाताओ को जागरूक करने के लिए वोटर हेल्प डेस्क लगाई गई। हेल्प डेस्क द्वारा 17 व 18 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं का वोटर हेल्पलाइन एप, एनवीएसपी पोर्टल आदि के माध्यम से मतदाताओं का पंजीकरण की कार्यवाही के सबंध में अवगत करवाया गया। साथ ही मतदाताओ के नाम पंजीकृत करने के लिए साल में 4 अवसर 1 जनवरी, 1 अप्रेल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर के बारे में युवाओ  को जानकारी प्रदान की गई। इसी क्रम में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नवीन फार्मो, साइन लेग्वेज  आदि के पोस्टर प्रदर्शित कर व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। एप व पोर्टल के माध्यम से मतदाता का नाम जुडवाना, नाम हटाना, सूचना संशोधित करना व नाम स्थानान्तरित करना बताया गया। 

नवरेखा, नोडल अधिकारी स्वीप एवं उपनिदेशक रोजगार कार्यालय जयपुर के निर्देशन में कार्यालय निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी, अजमेर दक्षिण एवं एसडीएम अजमेर से जगदीप कुमार त्रिपाठी, संजय मुदगल (स्वीप प्रभारी), जयप्रकाश शर्मा (सुपरवाईजर), वेदप्रकाश सोमानी (बीएलओ), पूजा जाटव (बीएलओ), निर्मला राठौड़ (बीएलओ), विक्रांत (बीएलओ) का सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ