Ticker

6/recent/ticker-posts

स्मार्ट सिटी में ई-रिक्शा, आटो चालको, ठेला, खाना बदोशो का पुलिस वेरिफिकेशन हो : वरलानी

स्मार्ट सिटी में ई-रिक्शा, आटो चालको, ठेला, खाना बदोशो का पुलिस वेरिफिकेशन हो : वरलानी

पुलिस चौकियों थानो का पुर्नसीमाकन हो ,सीसीटीवी कैमरे हो, गश्त निरन्तर व बीट प्रणाली मजबूत हो

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सम्भागीय आयुक्त बीएल मेहरा,आई जी रूपेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट, जिलाधीश अजमेर अंशदीप और अन्य सम्बंधितो से मांग की हैं कि अजमेर स्मार्ट सिटी के ई-रिक्शा चालको, आटो रिक्शा चालको, होटल पर कार्य करने वालो, नौकरो, खाना बदोशो और घरेलू कार्य करले वालो का पुलिस वेरीफिकेशन करवाया जाना चाहिये। 

महासंघ के उपाध्यक्ष जशन वरलानी, मुकेश सुकरिया, डॉ.अनिल सामरिया, तरूण टिक्यानी, अध्यक्ष महेन्द्र बंसल, महासचिव रमेश लालवानी, लत्ता भैरूमल बच्चानी, राजेश लालवानी सहित अन्य ने मांग की है कि देहली गेट, धानमण्डी, गंज, लौंगिया परिसर, दरगाह बाजार, लाखन कोटड़ी आदि क्षेत्रो में ई रिक्शा चालको के द्वारा मार्ग को जाम कर दिया जाता है। दरगाह से महावीर सर्किल तक ई रिक्शाओ का आवागमन व्यवस्थित करने की मांग की है। अजमेर स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत वर्तमान में पुलिस में स्टॉफ की कमी को शीघ्र पूरा किया जाना चाहिये। महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि अजमेर शहर में स्मार्ट सिटी के अनुसार शहर में समस्त बाजारो में सीसीटीवी कैमरो की व्यवस्था की जाये,पुलिस की बीट प्रणाली को मजबूत किया जाये, पुलिस गश्त व्यवस्था को मजबूत किया जाये,साथ ही सामुदायिक समन्वयक दल सीएल जी प्रणाली के माध्यम से श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों का समस्त बाजारो में सहयोग लेते हुए पुलिस, व्यापारियों एवं आम नागरिको मे आपसी तालमेल और सहयोग को मजबूत बनाया जाये। 

महासंघ के पदाधिकारियों नारीशाला बाजार के अध्यक्ष चेतन सैनी, गंज के मानमल गोयल,भागचन्द दौलतानी, बंटी भार्गव, कमल अभिचन्दानी, दिलीप सामनानी, दिनेश यादव, गोविन्द लालवानी, किशन सिंह राव, राजेन्द्र मूरजानी, ओम प्रकाश टांक, अश्वनी शास्त्री, किशोर टेकवानी सहित अन्य ने शीध्र कार्यवाही की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ