Ticker

6/recent/ticker-posts

पूजन आरती आराधना से मन पवित्र होता एवं मिलती शान्ति है : नीलम कश्यप

पूजन आरती आराधना से मन पवित्र होता एवं मिलती शान्ति है : नीलम कश्यप

व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज ने हनुमान जन्मोत्सव पर किये आयोजन  
पूजन आरती आराधना से मन पवित्र होता एवं मिलती शान्ति है : नीलम कश्यप

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित आरती पूजन छप्पन भोग और लंगर भण्डारे के आयोजन के अवसर पर मन्दिर की सेवादारी नीलम कश्यप ने कहा कि मन्दिर में पूजन आरती से मन पवित्र होता है एवं मन को शान्ति मिलती है। 

मन्दिर एवं पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी ने महाआरती की। गंज के उपाध्यक्ष व मन्दिर के उपाध्यक्ष ताराचन्द लालवानी ने बताया कि बच्चे भगवान का रूप होते है उनको स्नेह प्रदान करते हुए बाल्यकाल से ही सनातन संस्कृति की ओर प्रेरित करना चाहिये। व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के संरक्षक एवं पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर में लंगर प्रसादी का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में लक्ष्मणदास दौलतानी, वाशी भाई, भगवानदास भागचन्दानी, गोविन्द लालवानी, ताराचंद लालवानी, प्रदीप दौलतानी, भगवान रूपानी, पुखराज जंगम आदि ने सेवाऐं प्रदान की। पण्डित दामोदर दाधीच ने महाआरती, पूजन, मन्दिर का ऋंगार सम्पन्न करवाया। पल्लव प्रार्थना के पश्चात कार्यक्रम का समापन्न किया गया।

रमेश लालवानी ने बताया कि इसी प्रकार कुत्ता शाला गंज स्थित मराठाकालीन हनुमान मन्दिर के सेवादारी और व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के प्रचार सचिव राकेश जैन के नेतृत्व में ऐसोसिएशन गंज के कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश अगन छबलानी, राजू सूर्यवंशी, अनिल मकवाना, बाबू भागचन्दानी के नेतृत्व में मन्दिर में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ,आम भण्डारे के साथ साथ मन्दिर का ऋंगार एवं अनेक अन्य आयोजन किये गये। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ