Ticker

6/recent/ticker-posts

नन्हे मुन्नों ने की गार्डन की सैर, हरियाली देख हुए अभिभूत

नन्हे मुन्नों ने की गार्डन की सैर, हरियाली देख हुए अभिभूत

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
वैशालीनगर स्थित शहीद भगतसिंह उद्यान में इंटरनेशनल अर्थ डे के अवसर पर आर्यन पब्लिक स्कूल, लोहागल रोड के नन्हे मुन्नों को सैर कराई गई । 

उद्यान विकास समिति के अध्यक्ष एन के माथुर ने बताया कि चार बसों में 200 से अधिक बच्चो ने गार्डन का अवलोकन कर हरियाली का आनंद लिया । विभिन्न तरह के खेल रिंग, बॉल पकड़ो, रेलगाड़ी, क्रिकेट खेले । झूलो व फिसल पट्टी का आनंद लिया । शहीद भगतसिंह की वीरता के बारे में जाना । आभा गांधी ने फूलो की विभिन्न प्रजातियों के बारे में बताया । गार्डन में बनी फुलवारी का अवलोकन करते हुए विभिन्न रंग बिरंगे सुंदर पुष्पों को जाना । उनको बताया गया कि पृथ्वी के लिए हरियाली का कितना महत्व हैं । कोर कमेटी के सदस्य राजेंद्र गांधी ने बच्चो को स्वच्छता की जानकारी दी । कचरे को डस्टबीन में डालने की आदत बनाने पर जोर दिया।  प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए समझाया । लायंस क्लब अजमेर के सहयोग से सभी बच्चो को बिस्कुट एवम् फ्रूटी दी गई । सभी बच्चे हरियाली देख कर प्रफुल्लित हुए । चारो गार्डन में घूमे व मनोरंजन किया। 

इस अवसर पर कॉर्डिनेटर प्री प्राइमरी पूनम सागर, नीलम, आशा, अलका सहित शाला स्टाफ भी मौजूद थे । शाला निदेशक निशा शेखावत ने सभी का आभार प्रकट किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ