Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री ने दिया है ऎतिहासिक बजट, सभी को मिलेगी महंगाई से मुक्ति : चोपदार

मुख्यमंत्री ने दिया है ऎतिहासिक बजट, सभी को मिलेगी महंगाई से मुक्ति : चोपदार

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
मदरसा बॉर्ड के चेयरमैन एम.डी. चौपदार ने अपने अजमेर प्रवास के दौरान मीडिया से बातचीत की।

चौपदार ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान प्रदेश के लिए  एतिहासिक बजट की घोषणा की है। इस बजट से आमजन को राहत मिलेगी। बजट में उल्लेखित जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाना है ताकि उनको फायदा मिल सके।

उन्होंने बताया कि बजट में उल्लेखित योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए 24 अप्रैल से महंगाई राहत कैंप शुरू कर दिए गए हैं। इन शिविरों में आम जन जाकर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।  उन्होंने कहा कि राजस्थान पहला प्रदेश हैं जहां 500 रूपए में गैस सिलेण्डर मिल रहा है तथा 2000 यूनिट तक बिजली फ्री में मिल रही है। हर गरीब के दरवाजे तक इन योजनाओं को पहुंचाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मदरसों में एक जुलाई से फ्री स्कूल यूनिफॉर्म उपलब्ध कराई जाएगी। राजस्थान में 100 मॉडल मदरसे बनाए जाएंगे तथा सभी मदरसों की व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग की जा रही है। आधारभूत सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ