Ticker

6/recent/ticker-posts

सनातन संस्कृति की विश्व में महान संस्कृति के रूप में पहचान है : सुदामा शर्मा

सनातन संस्कृति की विश्व में महान संस्कृति के रूप में पहचान है : सुदामा शर्मा

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने परशुराम शोभायात्रा प्रमुखो का किया अभिनन्दन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के तत्वावधान में गंज स्थित होटल रीगल में परशुराम शोभायात्रा आयोजक मण्डल के प्रमुखो के अभिनन्दन के अवसर पर ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक सुदामा शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सनातन संस्कृति की विश्व में महान संस्कृति के रूप में पहचान है।

कार्यक्रम संयोजक महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल ने कहा कि महासंघ व्यापारियों से जुड़ा संगठन है इसलिए सबको सम्मान एवं आदर प्रदान करके व्यापार को विकसित करने में विश्वास रखता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष मानमल गोयल ने बताया कि श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ सदभाव की भावना रखते हुए अजमेर के भाईचारे को बडावा देने के कार्यक्रम करता है। 

महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि महासंघ की ओर से परशुराम जन्मोत्सव पर शोभायात्रा के आयोजक मण्डल के प्रमुखो को भगवान परशुराम को विष्णु भगवान के छठवें अवतार का जन्मोत्सव धूमधाम से समस्त श्रद्धालुओं को सम्मलित करते हुए उनकी भावनाओं का सत्कार करते हुए मनाये जाने हेतु हौसला अफजाई की गई। इस अवसर पर पण्डित सुदामा शर्मा, लोकेश भिन्डा, बृजेश पाण्डे, अशोक शर्मा के.जी. पाराशर, आशीष शर्मा, नरेश मुदगल, लोकेष मिश्रा, सुशील पारीक, गगन आत्रेय, लोकेन्द शर्मा, एच पी शुक्ला, एडवोकेट, देवकीनन्द दाधीच, सुनील कुमार तिवारी, संजय तिवारी, देवेंद्र त्रिपाठी, हिमांशु मिश्रा, महेश्वर झा, गोपीचंद, आनंद जोशी, पंडित कैलाश, पंडित विवेक शर्मा, आनंद पुरोहित, पुखराज जंगम आदि का महासंघ की ओर से माल्यार्पण करके और दुपटटा पहनाकर महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल, महासचिव रमेश लालवानी, मानमल गोयल, भागचन्द दौलतानी, रणवीर सैनी, मंगल सिंह, सुरेश तम्बोली आदि द्वारा अभिनन्दन किया गया। 

कार्यक्रम का संचालन महासचिव रमेश लालवानी ने किया और धन्यवाद मानमल गोयल ने ज्ञापित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ