Ticker

6/recent/ticker-posts

सम्राट पृथ्वीराज चौहान रंग भरो प्रतियोगिता 5 मई को

सम्राट पृथ्वीराज चौहान रंग भरो प्रतियोगिता 5 मई को

पखवाडे़ में होगें अनेक भव्य कार्यक्रम व प्रतियोगिताऐं

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। देश की एकता एवं अखण्डता की रक्षार्थ अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर शिरोमणी सम्राट पृथ्वीराज चैहान की 857वीं जयन्ती ज्येष्ठ कृष्णा द्वादश मुख्य समारोह 16 मई 2023  को सांय 6 बजे से तारागढ़ पर्वत श्रृंखला पर स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक, अजमेर पर भव्य एवं गरिमापूर्ण समारोह के रूप में मनाई जाएगी।  हर वर्ष की भांति इस बार भी जयंती पर विद्यालयी छात्र-छात्राओं में देशभक्ति की भावना को और भी अधिक जाग्रत करने हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति द्वारा जयंती के अवसर पर सम्राट पृथ्वीराज चौहान के चित्र में रंग भरो प्रतियोगिता 05 मई शुक्रवार को सुबह 9 बजे से स्थानीय विद्यालयों में अपने स्तर पर दो वर्ग प्रतियोगिताएं कक्षा 6 से 8 (कनिष्ठ वर्ग) तथा कक्षा 9 से 12 (वरिष्ठ वर्ग) हेतु आयोजित होंगी। चित्रकला रंग भरो प्रतियोगिता विद्यालय स्तर पर ही संस्था प्रधान अपने स्तर पर आयोजित करवाऐंगे। इस हेतू चित्र रंग भरने के लिए समारोह समिति द्वारा चित्र (कार्डशीट) उपलब्ध करवाऐगी। रंग एवं बु्रश प्रतिभागी स्वयं को लाने होगें। विद्यालय अपने स्तर पर ही इस रंगभरो चित्र प्रतियोगिता में दोनो वर्गों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के चित्रों को जांच करवा कर क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले विजेताओं के चित्रों को बुधवार 10 मई  तक गणगौर फूड्स, पिज्जा पांइट, स्वामी काम्पलेक्स के पास, अजमेर पर जमा करवाने होगें। समिति द्वारा सभी विद्यालयों के रंग भरो प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण-पत्र व सभी विद्यालयों के परिणामों में से शहर स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्तर पर आने वाले प्रतिभागियों विजेताओं प्रमाण-पत्र व पुरस्कार से 16 मई, 2023 को सम्राट पृथ्वीराज चैहान स्मारक पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा।

सभी राजकीय व निजी विद्यालयों के छात्र व छात्राऐं को उपरोक्त प्रतियोगिताओं में राष्ट्रहित की भावना जाग्रत करने के लिए भाग लेने हेतु शाला प्रमुख व शिव प्रसाद गौतम-8890777840, पुरूषोत्तम तेजवानी-9414275114, चन्दभान प्रजापति -9414981981 से संपर्क कर सकते है। सभी कार्यक्रमों में अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम अजमेर, पर्यटन विभाग, अजमेर डेयरी, पृथ्वीराज ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक शोध केन्द्र मदस विश्वविद्यालय, भारत विकास परिषद मुख्य शाखा का सहयोग रहता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ