Ticker

6/recent/ticker-posts

सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयंती : पखवाड़े का आयोजन 5 मई से, प्रचार सामग्री का किया विमोचन

सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति, अजमेर की बैठक स्वामी काम्पलेक्स में आयोजित की गई। जिसमे समिति के तत्वावधान में देश की एकता एवं अखण्डता की रक्षार्थ अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर शिरोमणी सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 857वीं जयन्ती की 5 मई से 16 मई तक पखवाड़े के सफल आयोजन के पूर्व सांसद ओंकार सिंह लखावत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस अवसर प्रचार सामग्री का भी विमोचन किया गया। ज्येष्ठ कृष्णा द्वादश 16 मई को मुख्य कार्यक्रम तारागढ़ पर्वत श्रंखला पर स्थिति सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक पर भव्य व गरिमापूर्वक कार्यक्रम आयोजि

खेल-कूद के साथ होगी अनेक प्रतियोगिताएं

सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयंती ज्येष्ठ कृष्णा द्वादश 16 मई को

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति, अजमेर की बैठक स्वामी काम्पलेक्स में आयोजित की गई। जिसमे समिति के तत्वावधान में देश की एकता एवं अखण्डता की रक्षार्थ अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर शिरोमणी सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 857वीं जयन्ती की 5 मई से 16 मई तक पखवाड़े के सफल आयोजन के पूर्व सांसद ओंकार सिंह लखावत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस अवसर प्रचार सामग्री का भी विमोचन किया गया। ज्येष्ठ कृष्णा द्वादश 16 मई को मुख्य कार्यक्रम तारागढ़ पर्वत श्रंखला पर स्थिति सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक पर भव्य व गरिमापूर्वक कार्यक्रम आयोजित करने साथ कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई।

पखवाडे़ के तहत 5 मई को रंग भरो प्रतियोगिता, 6 मई को देशभक्ति एकल गायन प्रतियोगिता, 7 मई को साईकिल रैली का आयोजन, 7 व 8 मई को राईफल व तीरनदाजी प्रतियोगिता,10 मई को राष्ट्रीय संगोष्ठी,  9 से 11 मई को हाॅकी, प्रतियोगिता, 12 से 14 मई टेनिस प्रतियोगिता, 14 मई मैराथन दौड़, 15 मई प्रश्नोतरी, 16 मई को मुख्य कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा व गत वर्ष की काव्य प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया जायेगा। साथ ही 21 मई को प्रभातफेरी का आयोजन होगा। बैठक में यह भी तय किया गया कि विभिन्न समाजों में चौहान वंशीय परिवारों को भी निमंत्रण दिया जायेगा । मैं भी पृथ्वीराज हूं - विभिन्न समाज के बन्धु मुख्य कार्यक्रम में तैयार होकर सम्मिलित होगें।

इन कार्यक्रमों में अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम अजमेर, पर्यटन विभाग, अजमेर डेयरी, पृथ्वीराज ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक शोध केन्द्र मदस विश्वविद्यालय व भारत विकास परिषद मुख्य शाखा का सहयोग रहता है।

आज बैठक में पूर्व उपमहापौर सम्पत सांखला, कंवल प्रकाश, विनीत लोहिया, सुनील दत जैन, अरविन्द पारीक, राकेश डीडवानिया, सुरेश चन्द गोयल, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, रामस्वरूप कुड़ी, राम धनवानी, शिव प्रसाद गौतम, बलदेव चारण, ओम प्रकाश जीनगर, नरेन्द्र डीडवानिया, महेश चन्द शर्मा, रेखा गोयल, उदयसिंह राठौड, डाॅ.राजू शर्मा, भैरू गुर्जर, ललित नागरानी, रमेश निमेरिया, चन्द्रभान प्रजापति, तिलोक नामा, रौनक सोगाणी, मोहन तुलस्यिाणी, सहित समिति सदस्य उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ