Ticker

6/recent/ticker-posts

राठौड़ ने दी सिन्धी भाषा दिवस की शुभकामनाएं

राठौड़ ने दी सिन्धी भाषा दिवस की शुभकामनाएं

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
10 अप्रेल 1967 को भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में सिन्धी भाषा को मान्यता मिलने के उपलक्ष में प्रतिवर्ष मनाए जाने वाले सिन्धी भाषा दिवस की आरटीडीसी अध्यक्ष, राजस्थान सरकार के राज्यमंत्री धर्मेन्द्र राठौड़ ने सिन्धी समाज को बधाई दी।

राठौड़ ने अपने बधाई संदेश में कहा कि देश की सशक्त प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने देश के संविधान में सिन्धी भाषा को मान्यता प्रदान करवाकर देश को अनेकता में एकता का संदेश दिया और भारतवर्ष को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया।

उन्होंने कहा कि सिन्धी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में सम्मिलित करके मान्यता दिलवाने से सिन्धी भाषा सरकारी कामकाज की भाषा बनी और सिन्धी भाषा की अकादमियों, काउंसिल और आयोग बनने का रास्ता बना, इससे सिन्धी भाषा का विकास सुनिश्चित हुआ।

इस अवसर पर अजमेर सिन्धी समाज के मोहन चेलानी, राधा किशन आहूजा, जगदीश अबिचंदानी, चन्द्र बालानी, महेश होतचंदानी, राजकुमार जेठानी, दिलीप कलवानी, हरीश कुमार ने राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धर्मेन्द्र राठौड़ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर राजस्थान सिन्धी अकादमी के शीघ्र गठन की मांग की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ