Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रोफेसर राम पंजवानी की 36 वीं पुण्यतिथि मनाई

प्रोफेसर राम पंजवानी की 36 वीं पुण्यतिथि मनाई

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
राजस्थान सिन्धी अकादमी ऐव सिन्धु साहित्य ऐं कल्चरल सोसायटी अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार शाम को पदमश्री प्रो. राम पेजवानी की 36 वीं पुण्यतिथि वैशाली नगर स्थिति क्रेजी टेल्स लान में मनायी गयी। 

संस्था के प्रचार सचिव एम टी वाधवानी ने बताया कि प्रारंभ में प्रो. पंजवानी की मूर्ति पर माला पहनाकर एवं दीप प्रजवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। संस्था के अध्यक्ष सुन्दर मटाई ने आगुन्तुकों का स्वागत किया एवं प्रो. राम पंजवानी के जीवनी पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी मुख्यवक्ता डाॅ परमेश्वरी पमनानी ने प्रो. पंजवानी द्वारा सिंधी समाज के विकास एवं भाषा, नाटक पुस्तकें फिल्में आदि जिनमें प्रो. पंजवानी का योगदान रहा उसके बारे में बताया। 

संस्था के कलाकारों लक्ष्मण चैनानी, दयाल प्रियानी, लक्ष्मण हरजानी, चतुर्भुज प्रियानी, विजयकुमार हल्दानिया एवं मंजू चेनानी, श्रवेता शर्मा, रितूमोतीरमानी, नानकी वाधवानी, पूनम लालवानी एवं अन्य ने प्रो राम पजवानी के गाये हये गीतों से श्रद्धांजलि दी गयी। मंच संचालन दयाल प्रियानी ने किया। अंत में  धन्यवाद सचिव लक्ष्मण चैनानी ने दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ