Ticker

6/recent/ticker-posts

गणगौर की आरती करने से खुशहाली आती है व व्यापार में बरकत : नीरज जैन

गणगौर की महाआरती करने से खुशहाली आती है व व्यापार में बरकत : नीरज जैन

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के प्रमुख पदाधिकारियों का अभिनन्दन किया 

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। उत्तार घसेटी व्यापारिक संघ के तत्वावधान में अध्यक्ष महेन्द्र बंसल के नेतृत्व में उत्तार घसेटी क्षेत्र में व्यापारिक संघ के तत्वावधान में गणगौर की सवारी का अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर नगर निगम के उप महापौर नीरज जैन दम्पति ने महाआरती की व अपने सम्बोधन में नीरज जैन ने कहा कि गणगौर की महाआरती व पूजन करने से खुशहाली आती हैं और व्यापार में बर्कत बरकत होती है। नगर निगम के पूर्व उप सभापति सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने व्यापारिक महासंघ के द्वारा किये जाने वाले आयोजनो की सराहना की। बैण्ड एवं ढोल की धुन के साथ श्रद्धालुओं के द्वारा महाआरती की गई साथ ही नाचकर झूमकर प्रसन्नता का इजहार किया गया। 

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ गैर राजनीतिक संगठन के द्वारा साम्प्रदायिक सदभाव एवं भाई चारे से शान्ति एवं व्यवसथा में जिला प्रशासन का सहयोग किया जाता है। सदर बाजार के अध्यक्ष एवं  पार्षद अशोक मुदगल, महासंघ के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी, महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष मानमल गोयल, भागचन्द दौलतानी, उपाध्यक्ष रणवीर सैनी, संगठन सचिव किशोर विधानी, सलाहकार जोधा टेकचन्दानी, सदर बाजार के महासचिव एवं महासंघ के उपाध्यक्ष अशोक दुल्हानी मामा, न्यू मैजेस्टिक के उमेश गिदवानी का उत्तार घसेटी के व्यापारिक संघ के चितलेश बंसल, सतीश बंसल, चन्दू सोनी, मनोज शर्मा, नीलेश बंसल आदि ने मोतियो की मालाओ से माल्यार्पण कर, तिलक लगाकर, चुनरी ओडाकर, मुंह मीठा करवाकर अभिनन्दन किया गया। महाआरती करके महासंघ के पदाधिकारियो ने महेन्द्र बंसल और रमेश लालवानी के नेतृत्व में भाईचारे और साम्प्रदायिक सदभाव कायम रहने एवं खुशहाली की प्रार्थना की। ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ