Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंधी भाषा दिवस का किया आयोजन

सिंधी भाषा दिवस का किया आयोजन

जोधपुर (अजमेर मुस्कान)।
भारतीय सिंधु सभा जोधपुर महानगर इकाई एवं पूज्य सिंधी पंचायत शक्तिनगर के संयुक्त तत्वाधान में 10 अप्रैल सोमवार को सिन्धी भाषा दिवस का आयोजन शक्ति नगर स्थित पूज्य झूलेलाल मंदिर में किया गया।

भारतीय सिंधु सभा जोधपुर महानगर इकाई के अध्यक्ष लख्मीचंद किशनानी ने बताया कि इस अवसर पर डॉ प्रदीप गेहाणी प्रदेश मंत्री (भाषा और साहित्य) सिंधु संस्कृति का प्रतिबिंब है सिंधी भाषा विषय पर व्याख्यान दिया उन्होंने कहा कि भाषा संस्कृति को अभिव्यक्त करने का सशक्त माध्यम है। इस अवसर पर सिंधी बाल संस्कार शिविर में प्रशिक्षित सिन्धी बच्चों द्वारा सिन्धी अबाणी बोली गीत सहित सिंधी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। सचिव कैलाश थावानी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में तीरथ डोडवाणी, चन्द्र प्रकाश सावलानी, हरीश ख्यानी, जागृति आसनानी, मोहिनी देवी, जमना देवी, रेशमा, मीना सहतानी सहित भारतीय सिंधु सभा जोधपुर महानगर और पूज्य सिंधी पंचायत शक्तिनगर द्वारा  सिंधी समाज के समाजसेवियों, प्रबुद्ध जनों एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ