Ticker

6/recent/ticker-posts

अब निजी विद्यालयों में चलेगा चुप्पी तोड़ो खुल कर बोलो अभियान

अब निजी विद्यालयों में चलेगा चुप्पी तोड़ो खुल कर बोलो अभियान

मास्टर ट्रेनर्स की एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला संपन्न

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। सरकारी स्कूलों में अभूतपूर्व सफलता के बाद जिला कलेक्टर अंश दीप का नवाचारी कार्यक्रम “चुप्पी तोड़ो, खुल कर बोलो” अब निजी विद्यालयों में भी चलेगा। अभियान की टीम 25 से 29 अप्रेल के बीच प्राईवेट स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों को लैंगिक विषयों और सैनेटरी हाइजीन जैसे विषयों पर सोच बदलने और खुल कर बोलने की सीख देगी।

चुप्पी तोड़ो खुल कर बोलो अभियान को निजी स्कूलों में संचालित करने के लिए मास्टर ट्रेनर्स की एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला सोमवार को सम्पन्न हुई। कार्यक्रम को तीसरे चरण में 13 फरवरी को निजी विद्यालयों के लिए लॉन्च किया गया था। इसके तहत अजमेर जिले में संचालित निजी क्षेत्र के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर के कुल 495 विद्यालयों के विद्यार्थियों को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान जयपुर द्वारा प्रशिक्षित दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण की परिचर्चा समग्र शिक्षा अभियान के कार्यक्रम अधिकारी विशम्भर दयाल बुनकर एवं महिला अधिकारिता विभाग से इंदिरा महिला शक्ति केंद्र की टीम से केंद्र प्रबंधक टीनू गुर्जर, सामाजिक परामर्शदाता सुनीता चूंडावत, सज्जन प्रजापति एवं विधिक परामर्शदाता संध्या सिंह के साथ की गई। इसमें अजमेर जिले के समस्त ब्लॉकों के मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ