Ticker

6/recent/ticker-posts

महंगाई राहत कैम्प : जिले में हुए 41 हजार से अधिक पंजीकरण

महंगाई राहत कैम्प : जिले में हुए 41 हजार से अधिक पंजीकरण

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। 
महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत शुभारम्भ दिवस को जिले में 41 हजार 910 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।

जिला कलेक्टर अंश दीप ने बताया कि जिले में महंगाई राहत कैम्पों का सोमवार को शुभारम्भ हुआ। स्थाई राहत कैम्पों के साथ-साथ ग्राम पंचायत एवं नगरीय वार्डो में शिविर आयोजित किए गए। इनमेें 41 हजार 910 लाभार्थियों ने पंजीयन कराया। ग्रामीण क्षेत्रों में 24 हजार 935 तथा शहरी क्षेत्रों में 14 हजार 741 व्यक्तियों द्वारा पंजीयन करवाया गया। 

इन स्थानों पर लगेंगे मंगलवार को शिविर

उन्होंने बताया कि मंगलवार 25 अप्रेल को प्रशासन गांव के संग अभियान के साथ साथ महंगाई राहत शिविर का आयोजन सोमवार को आरम्भ हुए स्थानों पर किया जाएगा।  इसके अतिरिक्त मंगलवार को किशनगढ उपखण्ड अधिकारी द्वारा श्री निम्बार्क तीर्थ में नए महंगाई राहत कैम्प को आरम्भ किया जाएगा।  इसी प्रकार सोमवार को प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ-साथ महंगाई राहत शिविर का आयोजन जिन स्थानों पर किए गए वहां मंगलवार को भी शिविर जारी रहेंगे।

इन स्थानों पर लगेंगे ग्रामीण क्षेत्र में बुधवार को शिविर

उन्होंने बताया कि बुधवार 26 अप्रेल से प्रशासन गांव के संग अभियान के साथ साथ महंगाई राहत शिविर का आयोजन निम्न स्थानों पर किया जाएगा। उपखण्ड अधिकारी अजमेर द्वारा ऊंटडा, ब्यावर द्वारा फतेहगढ सल्ला, केकडी द्वारा पारा, किशनगढ द्वारा श्री निम्बार्क तीर्थ, सरवाड़ द्वारा गोपालपुरा, पीसांगन द्वारा भगवानपुरा, भिनाय द्वारा कुम्हारिया, मसूदा द्वारा पीपलाज, रूपनगढ द्वारा थल, टॉडगढ़ द्वारा मालातों की बेर तथा अंराई द्वारा कटसूरा में कैम्प लगाए जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ