Ticker

6/recent/ticker-posts

साईकिल रेली से दिया पृथ्वी बचाओ का संदेश

साईकिल रेली से दिया पृथ्वी बचाओ का संदेश

छोटी छोटी बातो से प्रदूषण से बचाव - प्रो राजेश कुमार

अजमेर (अजमेर मुस्कान) । विश्व पृथ्वी  दिवस पर अजमेर साइकिलिंग कम्युनिटी द्वारा रविवार को साईकिल रैली का आयोजन किया गया ।  अध्यक्ष ललित नागरानी ने बताया कि पर्यावरण की रक्षा कर ही पृथ्वी को हमारे रहने लायक बना सकते हैं । इसी उद्देश्य को लेकर केसरगंज राजकीय महाविद्यालय से साईकिल रैली का शुभारंभ किया गया । जो एलिवेटेड रोड, सावित्री चौराहा, चौपाटी होती हुई  सेवन वंडर्स पर समाप्त हुई । कार्यक्रम संयोजक निक्की जैन ने बताया कि साईकिल रैली में महिलाओ की भी अधिकाधिक भागीदारी रही । इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय के अर्थ साइंस के विभागाध्यक्ष प्रो राजेश कुमार ने कहा कि हम घर, कार्यस्थल, सार्वजनिक स्थानों पर छोटी छोटी बातो का ध्यान रखकर प्रदूषण से बचाव कर पर्यावरण सरंक्षण कर सकते हैं । बिजली की खपत कम, पानी बचाना, प्लास्टिक उपयोग नगण्य, आवागमन के लिए वाहनों का सामूहिक उपयोग आदि से प्रदूषण कम कर पृथ्वी की रक्षा कर सकते हैं । 

साईकिल रैली में अमरसिंह राठौड़, कमल गंगवाल, जगदीश विजयवर्गीय, राजेंद्र गांधी, विजय पांड्या, पुरषोत्तम तेजवानी, देवांग टांक, पुष्पा क्षेत्रपाल, अमीषा, लक्ष्य, विशाखा, युवराज, नेहा जैन, अंकिता मेहरा, एशना जैन, ऋषिका जैन, दक्षिखा दुबे, वेदांत जैन, सुभाष जैन, अक्षतिमा मेहरा, नीरू जैन, नीता जैन, आभा गांधी, भाव्याग टाक, रेहान टहलयानी,अभिव्यक्ति जैन, यश जैन सहित अन्य ने भाग लिया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ