Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रभु यीशु मसीह ने बलिदान के माध्यम से दिया मानवता का पैगाम: कैरोल गीत

गुड फ्रायडे

सर्वधर्म प्रतिनिधियों ने गुड फ्रायडे पर मानवता के धर्म को प्रमुखता प्रदान करने की बात कही

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जनसेवा समिति अजमेर की उपाध्यक्ष एवं सर्वधर्म प्रतिनिधी सिस्टर कैरोल गीता ने गुड फ्रायडे प्रभु यीशु मसीह के बलिदान दिवस पर अपने विचार में बताया है कि प्रभु यीशू मसीह ने बलिदान के माध्यम से मानवता का पैगाम दिया है। 

पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट डी.एल त्रिपाठी ने विश्व के लोगो से कौमी एकता व भाईचारे से रहने की अपील की है। त्रिपाठी ने सबसे अपील की है कि सबको आदर एवं प्यार की भावना से देखो जैसा कि प्रभु यीशु ने अपने संदेश में कहा है। समाज सेवी लत्ता भैरूमल बच्चानी ने बताया कि सबका खून का रंग एक समान है इसलिए हमें बनाने वाला भी एक है। इसलिए किसी को भी नफरत की दृष्टिकोण से नही देखना चाहिये।जन सेवा समिति के संस्थापक एवं महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि हमस ब शिक्षा ग्रहण करते समय शिक्षक की, चिकित्सा के समय डाक्टर की, यात्रा के समय ड्राईवर की, अनाज, दूध, जल, मैकेनिक, भवन निर्माण, वोट मांगते के समय, लोगो से व्यापार करते समय उनके नोटो करेंसी को स्वीकारते है किसी की जाति पूछे बिना अपने कार्य को अनजाम देते है। इसलिए किसी से भी भेद भावपूर्ण आचरण नहीं करना चाहिये। जैन धर्म के धर्मचन्द जैन बजाज ने महावीर स्वामी के सिद्धांत जीओ और जीने दो पर जीवन जीने की अपील की। सरदार बलबीर सिंह ने गुरूनानक का संदेश समसत मानवता के लिए बताया। मुस्लिम धर्म की आरिफा खान ने ख्वाजा साहिब का संदेश भाईचारे का बताया। मोइन खान, यासीन खान, बदरुद्दीन कुरेशी, अनवर हुसैन घोसी, सरदार बलबीर सिंह, किशोर विधानी, गोविन्द लालवानी, सिस्टर ऐलविना सहित अन्य ने गुड फ्रायडे के अवसर पर कौमी एकता एवं भाईचारा बनाये रखने की अपील की और सबकी खुशहाली की बात कही है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ