Ticker

6/recent/ticker-posts

नई टीम की घोषणा के साथ लायंस कुंभ का समापन

नई टीम की घोषणा के साथ लायंस कुंभ का समापन

अवार्ड सेरेमनी 25 जून को नाथद्वारा में

अजमेर (अजमेर मुस्कान) । लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233ई 2 के प्रांतीय अधिवेशन लायंस कुंभ का समापन 25 जून को नाथद्वारा में मिलने के वादे के साथ जवाहर रंगमंच के सभागार में हुआ । 

लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि अधिवेशन में आज बेनर प्रस्तुतिकरण कार्यक्रम हुआ । जिसमे प्रांत के 17 संभाग के 150 से अधिक क्लब्स ने अपने अपने बेनर प्रस्तुत किए । जिनकी कमान संभागीय अध्यक्ष एवम् क्षेत्रीय अध्यक्ष ने संभाली । इससे पूर्व श्रद्धांजलि कार्यक्रम के तहत इस वर्ष प्रांत के जिन लायन सदस्यो का स्वर्गवास हो गया , उनकी तस्वीर रखकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए । कार्यक्रम का संचालन लायन सतीश बंसल ने किया । अधिवेशन के द्वितीय सत्र के लिए प्रांतपाल लायन दिलीप तोषनीवाल ने मीटिंग कॉल की । पूर्व मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन लायन अरविंद शर्मा ने इलेक्शन कमेटी की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि अजमेर के लायन रामकिशोर गर्ग 80 वोटो से उपप्रांतपाल द्वितीय के लिए विजय हासिल की । जिसे सदन ने करतल ध्वनि से स्वागत किया । वर्ष 2023-24 के लिए प्रांतपाल लायन संजीव जैन, जोधपुर, उपप्रांतपाल प्रथम के लिए लायन श्यामसुंदर मंत्री निर्वाचित घोषित किए गए । प्रांतीय सचिव लायन निशांत जैन ने बताया कि अधिवेशन के अंतिम सत्र में प्रांतपाल (2023-24) लायन संजीव जैन ने थीम, पिन एवम् कोर कमेटी की घोषणा की । निवर्तमान प्रांतपाल लायन संजय भंडारी ने 2020-21 का हिसाब प्रस्तुत किया, जिसे सदन ने करतल ध्वनि से पास किया । इस अवसर पर अधिवेशन के लिए होस्ट क्लब लायंस क्लब अजमेर वेस्ट के सदस्यो को सम्मानित किया गया । धन्यवाद प्रस्ताव पूर्व प्रांतपाल लायन सतीश बंसल ने दिया । 

इस अवसर पर इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन वी के लाडिया, पूर्व प्रांतपाल ओ एल दवे, लायन अनिल नाहर, लायन मधु तोषनीवाल, लायन अविनाश शर्मा, लायन राजेंद्र अग्रवाल, लायन एच एन गुप्त, लायन अरविंद चतुर, प्रांतीय कोषाध्यक्ष अनिल गग्गर सहित अन्य उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ