Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धी समाज समस्त प्रदेशों के पदाधिकारी मिलकर करेंग संस्कृति संरक्षण सामूहिक प्रयास : किरनानी

सिन्धी समाज समस्त प्रदेशों के पदाधिकारी मिलकर करेंग संस्कृति संरक्षण सामूहिक प्रयास : किरनानी

अजमेर आगमन पर गांधीधाम सिन्धी समाज के लक्ष्मणदास किरनानी का किया अभिनंदन

सिन्धी समाज समस्त प्रदेशों के पदाधिकारी मिलकर करेंग संस्कृति संरक्षण सामूहिक प्रयास : किरनानी

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
गांधीधाम सिन्धी समाज के संयोजक लक्ष्मणदास पी किरनानी ने अजमेर में सिन्धू ज्योति सेवा समिति के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सबको मिलकर सिन्धी समाज को अल्प संख्यक का दर्जा दिलवाना है और कहा कि सिन्धी लोगो की भारत में लगभग एक करोड़ की जनसंख्या है। किरनानी ने कहा कि अखण्ड भारत के समस्त प्रदेशों में रहने वाले सिन्धी समाज के लोगो को अपनी सभ्यता एवं संस्कृति को बचाये रखने के लिए हम सबको सबको मिलकर संयुक्त प्रयास करने होंगे। इस अवसर पर सिन्धी समाज के प्रमुख पदाधिकारियों एवं कलाकारों का सिन्धू ज्योति सेवा समिति एवं पूज्य सिंधी पंचायत अजमेर के तत्वाधान में अभिनन्दन भी किया गया। 

सिन्धू ज्योति सेवा समिति के महासचिव जयकिशन वतवानी ने इस अवसर पर कहा कि हमको युवा पीढि को आगे लाना होगा साथ ही समाज में व्याप्त कुरीतियो को भी समाप्त करने के लिए पहल करनी होगी और किसी के निधन पर दी जाने वाली रकम, भोज, बर्तन एवं अन्य सामग्री की कुप्रथा को समाप्त करना होगा। कार्यक्रम संयोजक रमेश लालवानी ने बताया कि गांधीधाम निवासी लक्ष्मण पी किरनानी का माला पहनाकर, स्मृति चिन्ह प्रदान कर, राधा स्वामी सत्संग डेरा बाबा जैमलसिंह ब्यास से प्रकाशित अध्यात्मिक साहित्य प्रदान करके, झूलेलाल का दुपटटा पहनाकर और प्रसाद प्रदान कर अभिनन्दन भी किया गया। सिन्धू ज्योति सेवा समिति के अध्यक्ष मंधाराम भिरयानी ने कहा कि हमारा उद्वेश्य नई पीढि को भारतीय सभ्यता और संस्कृति की सीख देकर आगे बढ़ाना है। इस अवसर पर सिन्धू ज्योति सेवा समिति के उपाध्यक्ष प्रकाश छबलानी, ताराचन्द लालवानी, किशोर विधानी, गोविन्द लालवानी तथा अन्य उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ