Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आयोजित

ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आयोजित

संभागीय आयुक्त मेहरा ने किया पाटन में निरीक्षण, हाथों-हाथ कराई छात्रवृति स्वीकृत

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जन अभियोग निराकरण के सम्बन्ध में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई गुरूवार को जिले की समस्त 325 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर की गई। संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा ने सिलोरा पंचायत समिति की पाटन ग्राम पंचायत में जनसुनवाई की।

लोकसेवाओं की सहायक निदेशक देविका तोमर ने बताया कि सरकार द्वारा जनअभियोग निराकरण के सम्बन्ध में जनसुनवाई कर आमजन को राहत पहुंचाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। गुरूवार को आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई की उच्च स्तर से मॉनिटरिंग की गई। संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा ने सिलोरा पंचायत समिति की पाटन ग्राम पंचायत में जनसुनवाई का निरीक्षण करने के पश्चात जनसुनवाई भी की। उन्होंने आमजन के मुद्दों का संवेदनशीलता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में 46 परिवाद मेहरा द्वारा सुने गए। इनके निस्तारण के लिए संबन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

उन्होंने बताया कि पाटन ग्राम पंचायत की महिला श्रमिक ग्यारसी देवी के श्रम कार्ड बना हुआ था। लेकिन उसके परिवार को संनिर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा था। इस सम्बन्ध में संभागीय आयुक्त मेहरा के समक्ष परिवेदना प्रस्तुत की। उसकी पीड़ा को धैर्यपूर्वक सुनकर उसके परिवार के बारे में जानकारी प्राप्त की। महिला श्रमिक का पुत्र बन्टी सिंह कक्षा 8 में पढ़ता है। उसकी पात्रता की जांच की गई। जांच के उपरांत 8 हजार रूपए की शिक्षा सहायता योजना के अन्तर्गत छात्रवृति मौके पर ही स्वीकृत कर राहत प्रदान की गई।

उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर अंश दीप ने नांदला, श्रीनगर में आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का पर्यवेक्षण किया। उन्होंने जनसुनवाई भी की। दिलवाड़ा की संपत को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ दिया गया। साथ ही मौके पर ही प्रमाण पत्र जारी कर पेंशन एवं पालनहार योजनाओं से जोड़ा गया। लसाड़िया, केकड़ी में आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में श्रीमती नोसर देवी की वृद्धावस्था पेंशन मौके पर ही जारी की गई। इसी प्रकार बड़ली के वार्ड संख्या एक में ग्राम पंचायत द्वारा स्थापित विद्युत लाईट को सही करके राहत प्रदान की गई।  

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई गुरूवार 13 अप्रेल को की जाएगी। जनसुनवाई उपखण्ड अजमेर की कलेक्ट्रेट स्थित भारत निर्माण सेवा केन्द्र, टॉडगढ़़,रूपनगढ़, किशनगढ एवं पुष्कर की उपखण्ड कार्यालय में, उपखण्ड केकड़ी, सरवाड, सावर, मसूदा, भिनाय, अंराई एवं पीसांगन की सम्बन्धित पंचायत समिति में तथा उपखण्ड ब्यावर की जनसुनवाई पंचायत समिति जवाजा में होगी। नसीराबाद उपखण्ड की जनसुनवाई के लिए श्रीनगर पंचायत समिति का स्थान निर्धारित किया गया है। जिला स्तरीय जनसुनवाई तृतीय गुरूवार 20 अप्रेल को कलेक्ट्रेट परिसर में होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ