Ticker

6/recent/ticker-posts

चेटीचण्ड पखवाडे़ में सम्मिलित संस्थाओं का सम्मान समारोह 9 अप्रेल को

चेटीचण्ड पखवाडे़ में सम्मिलित संस्थाओं का सम्मान समारोह 9 अप्रेल को

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति के तत्वावधान में नवें चेटीचण्ड पखवाड़ा महोत्सव में सम्मिलित हुई संस्थाओं का सम्मान समारोह 9 अप्रेल सांय 5 बजे से रसोई बैक्विट हाॅल, स्वामी काॅम्पलेक्स पर रखा गया है।

अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 दिवसीय पखवाडे में 33 संस्थाओं के पदाधिकारियों को संत महात्माओं की उपस्थिति में 48 कार्यक्रमों के प्रदर्शन के आधार पर सम्मानित किया जायेगा ।  

हेमू कालाणी झांकी व नाटक को विशेष सम्मान

महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थानी के अनुसार भारतीय सिन्धु सभा ने यह तय किया गया है कि हेमू कालाणी जन्म शताब्दी वर्ष के तहत अजमेर मे चेटीचण्ड के अवसर पर शहर में होने वाले हेमू कालाणी के विषय को रखने वाली संस्था, जुलूस मे झांकी को सम्मानित किया जायेगा।

इन्दौर में हुये दुःखद हादसे में 26 दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु श्रृद्धांजलि सभा

प्रचार सचिव प्रकाश जेठरा ने बताया कि पिछले दिनों इन्दौर में हुए दुःखद हादसे में 36 दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन भी समारोह के अंत में किया जायेगा एवं जो लोग हादसे में घायल हुये हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना की जायेगी।

सम्मानित होने वाली संस्थाओं में स्वामी दांदूराम साहिब दरबार ट्रस्ट, सिन्धी समाज महासमिति, भारतीय सिन्धु सभा अजयमेरू सिन्धु समिति, अजमेर सिंधी सेंट्रल महासमिति, अजयनगर सिन्धी समाज वैशाली सिन्धी सेवा समिति, पूज्य सिन्धी पंचायत, पंचशाील, आदर्श सिन्धी पंचायत, आदर्श नगर, सिन्धी लेडिज क्लब, सिन्धु विकास समिति, चंदवरदायी, ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम, सिन्धु सोशल वेलफेयर सो. नाका मदार, इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर, श्री अमरापुर सेवा घर, कोटड़ा, सिन्धु ज्योति सेवा समिति, झूलेलाल सेवा समिति, जे.पी.नगर, चन्द्र रूपाणी एण्ड पार्टी, नवयुवक सेवा मण्डल-आशा गंज, पूज्य सिन्धी पंचायत धोला भाटा, संत कंवरराम मंडल, सिंधी युवा संगठन, श्री आलकेश्वर महादेव मंदिर अम्बे विहार, पूज्य पारब्रहम सेवा ट्रस्ट, सिन्धी समाज रामगंज, सिन्धु शोधपीठ म.द.स. विश्वविद्यालय, क्षेत्रिय सिन्धी समिति फायसागर रोड, सिन्धी इतिहास व साहित्य शोध संस्थान, जय झूलेलाल सेवा समिति बी.के. कौल, झूलेलाल मंदिर प्रेमप्रकाश आश्रम मार्ग, सिन्धी बोली विकास समिति, पूज्य सिन्धी पंचायत शास्त्री नगर, झूलेलाल सेवा मण्डली वैशाली नगर रहेगीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ