Ticker

6/recent/ticker-posts

ई वेस्ट पर कार्य करने पर जोर - लाडिया

ई वेस्ट पर कार्य करने पर जोर - लाडिया

भ्रातत्व के साथ सेवा का संकल्प ले - भंडारी

अजमेर (अजमेर मुस्कान) । लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के प्रांतीय अधिवेशन लायंस कुंभ का आयोजन लायंस क्लब अजमेर वेस्ट के तत्वावधान में जवाहर रंगमंच के सभागार में प्रांतपाल लायन दिलीप तोषनीवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । 

लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  इंटरनेशनल डायरेक्टर  लायन वी के लाडिया ने कहा कि  ई वेस्ट संग्रह कर रिसाइकिल करने पर कार्य करने का आहवान किया हैं । आज के दौर में हर इंसान के पास इलेक्ट्रॉनिक आइटम की भरमार हैं, खराब होते हैं उन्हें पटक देते हैं । लेकिन ये हमारे एवम् पर्यावरण व प्रकृति के लिए नुकसान दायक हैं ।  मुख्य वक्ता मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन लायन संजय भंडारी ने कहा कि हमे भ्रतात्व भावना के साथ सेवा करते हुए प्रांत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाना हैं । हमारा प्रांत भारत में दूसरे स्थान हैं, अब प्रथम लाने के लिए सेवा कार्य करे । 

मल्टीपल काउंसिल सेकेट्ररी एवम् पूर्व प्रंतपाल लायन सतीश बंसल, लायन ओ एल दवे, लायन सुधीर सोगानी, लायन वी बी माहेश्वरी, उप प्रांतपाल लायन संजीव जैन, लायन श्यामसुंदर मंत्री भी मंचसीन थे। इससे पूर्व अतिथियों ने मेलविन जॉन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । क्लब अध्यक्ष लायन अमितप्रभा शुक्ला ने स्वागत भाषण दिया ।  अधिवेशन के प्रथम दिन प्रांत की इस वर्ष की चतुर्थ केबिनेट मीटिंग हुई । तत्पश्चात् प्रांरभिक सत्र हुआ । भोजनावकाश के बाद उद्घाटन सत्र एवम् प्रथम सत्र हुआ । उपप्रांतपाल द्वितीय के चुनाव हेतु मतदान, मल्टीपल अवार्ड हेतु साक्षात्कार, रात्रि को सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुआ । अधिवेशन में पूर्व प्रांतपालगण, केबिनेट सदस्य, संभागीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष, राजस्थान एवम् मध्यप्रदेश के सभी क्लब्स के पदाधिकारी एवम् क्लब सदस्यों सहित 1300 ने भाग लिया । 

रविवार होगा द्वितीय सत्र एवम् ओपन हाउस

अधिवेशन के दूसरे दिन रविवार को सुबह 10.30 बजे मुख्य कार्यक्रम, 11.30 बजे बेनर प्रस्तुतिकरण, मध्यान्ह 2 बजे ओपन हाउस होगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ