Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला स्तरीय पंचायत पुरस्कार सम्मान समारोह आयोजित

जिला स्तरीय पंचायत पुरस्कार सम्मान समारोह आयोजित

जनप्रतिनिधियों को किया सम्मानित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला स्तरीय राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार सम्मान समारोह में सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।

मुख्य आयोजना अधिकारी रूद्रा रेणु ने बताया कि राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार वर्ष 2023 के अन्तर्गत  जिले की समस्त ग्राम पंचायतों का 9 विषय पर ऑनलाइन प्रश्नावलियों के आधार पर आकलन किया गया। प्रत्येक थीम के लिए पुरस्कार के लिए आकलन, जांच एवं रैंक निर्धारण का कार्य ब्लॉक स्तर पर सम्पादित किया गया था। प्रत्येक ब्लॉक की ब्लॉक पंचायत प्रदर्शन मूल्यांकन समिति (बीपीपीएसी) से चयनित ग्राम पंचायतों के फील्ड वेरीफिकेशन, साक्ष्यों तथा दस्तावेजों की रिपोर्ट को जिला स्तरीय प्रदर्शन मूल्यांकन समिति द्वारा ग्राम पंचायतों को जिला स्तर पर सम्मानित करने की अनुशंसा की गई। जिला परिषद में जिला स्तरीय सम्मान समारोह शुक्रवार को आयोजित किया गया।

उन्होंने बताया कि इस समारोह में 9 थीमों के आधार पर प्रत्येक थीम में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से सम्बन्धित ग्राम पंचायत के सरपंचगण निम्नानुसार सम्मानित किया गया। गरीबी मुक्त और बेहतर आजीविका थीम में अजमेर ग्रामीण की सोमलपुर प्रथम, जवाजा की फतहगढ सल्ला द्वितीय तथा मसूदा की जीवाणा तृतीय स्थान पर रही। स्वस्थ पंचायत की थीम में श्रीनगर की राजौसी प्रथम, सावर की धून्धरी द्वितीय तथा पीसांगन की कालेसरा तृतीय स्थान पर रही। बाल हितैषी पंचायत की थीम में मसूदा की काना खेरा प्रथम, मसूदा की श्यामगढ द्वितीय तथा पीसांगन की बुधवाडा तृतीय स्थान पर रही। पर्याप्त पानी वाली पंचायत की थीम में किशनगढ (सिलोरा) की खातोली प्रथम, मसूदा की रामगढ द्वितीय तथा भिनाय की छछुन्दरा तृतीय स्थान पर रही।

उन्होंने बताया कि स्वच्छ और हरित पंचायत की थीम में किशनगढ (सिलोरा) की करकेड़ी प्रथम, मसूदा की अंधेरी देवरी द्वितीय तथा किशनगढ (सिलोरा) की नलु तृतीय स्थान पर रही। आत्मनिर्भर बुनियादी संरचना वाली पंचायत की थीम में अजमेर ग्रामीण की तबीजी प्रथम, किशनगढ (सिलोरा) की करकेेड़ी द्वितीय तथा किशनगढ (सिलोरा) की खातोली तृतीय स्थान पर रही। सामाजिक रूप से संरक्षित पंचायत की थीम में अजमेर ग्रामीण की सराना प्रथम, मसूदा की श्यामगढ द्वितीय तथा मसूदा की सतावरियां तृतीय स्थान पर रही। सुशासन वाली पंचायत की थीम में अजमेर ग्रामीण की कायमपुरा प्रथम, पीसांगन की भगवानपुरा द्वितीय तथा पीसांगन की कालेसरा तृतीय स्थान पर रही एवं महिला हितैषी पंचायत की थीम में मसूदा ग्रामीण की मानपुरा प्रथम, अजमेर ग्रामीण की घूघरा द्वितीय तथा किशनगढ (सिलोरा) की करकेड़ी तृतीय स्थान पर रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ