Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला स्तरीय कृषि बजट आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित

जिला स्तरीय कृषि बजट आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
जिला कलेक्टर अंश दीप की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि बजट आमुखीकरण कार्यशाला मंगलवार को आयोजित हुई।

कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक बुद्धि प्रकाश पारीक ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य के चहुमुखी विकास के लिये वर्ष 2023-24 में कृषि बजट पेश किया गया । इनमें कृषि, उद्यान, कृषि विपणन, ग्रामीण विकास एवं पचांयती राज, जल संसाधन, ऊर्जा, सहकारिता, पशुपालन एवं जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागों की गतिविधियों को शामिल किया गया है। बजट घोषणाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं जन-जन तक प्रचार-प्रसार के उद्श्य से जिला स्तरीय कृषि बजट आमुखीकरण कार्यशाला कृषि भवन के सभागार में आयोजित की गई।इसमें प्रगतिशील किसानों, कृषि, उद्यान एवं संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यशाला का आयोजन जिला कलेक्टर अंश दीप की अध्यक्षता में किया गया।

उन्होंने बताया कि कार्यशाला में कृषि, उद्यान एवं संबंधित विभागों ने कृषि बजट वर्ष 2023-24 का संक्षिप्त प्रस्तुतिकरण किया। कृषकों को योजनाओं से होने वाले लाभों की जानकारी दी गई।जिला कलक्टर श्री अंश दीप ने अपने सम्बोधन कहा कि राजस्थान कृषि प्रधान राज्य है।सरकार ने पृथक से कृषि बजट प्रस्तुत किया है। इससे कृषक की आमदनी में वृद्धि हो सकेगी। जलवायु परिवर्तन से कृषि में चुनौतियां बढ़ी है। नई तकनिक एवं मूल्य संवद्र्धन से आय में वृद्धि हो सकती है। कृषकों के लिए यह कार्यशाला बहुत ही उपयोगी साबित होगी।

उन्होंने बताया कि राज किसान सुविधा ऎप की उपयोगिता के बारे में जानकारी प्रदान की गई। समस्त अधिकारियों एवं कृषकों से ऎप को मोबाइल में डाउनलोड कर ऎप के अधिक से अधिक उपयोग एवं प्रचार-प्रसार के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यशाला में कृषि आयुक्तालय से नोडल अधिकारी डॉ. अतर सिंह मीणा संयुक्त निदेशक उद्यान, करणसिंह संयुक्त निदेशक कृषि विपणन, डॉ. नवीन परिहार संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग, शिवजी राम कटारिया उपनिदेशक उद्यान, डॉ. के. जी. छीपा परियोजना निदेशक आत्मा, अभिलाषा पारीक डिप्टी रजिस्ट्रार सहकारिता विभाग तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ