Ticker

6/recent/ticker-posts

महंगाई राहत शिविर : जिला कलेक्टर अंश दीप ने ली समीक्षा बैठक

महंगाई राहत शिविर : जिला कलेक्टर अंश दीप ने ली समीक्षा बैठक

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
महंगाई राहत शिविर के सम्बन्ध में जिला कलेक्टर अंश दीप ने शुक्रवार को वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक ली।

जिला कलेक्टर अंश दीप ने कहा कि महंगाई राहत शिविर, प्रशासन गांव के संग अभियान तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान के माध्यम से सरकार आमजन को केन्द्र में रख कर कार्य कर रही है। इसके लिए समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। स्थाई एवं अस्थाई कैम्पों के स्थान सुनिश्चित कर लें। लाभार्थियों की संख्या के अनुरूप व्यवस्थाएं की जाए। आवश्यकता होने पर टोकन सिस्टम भी लागू करें। कार्मिकों का ड्यूटी चार्ट बनाते समय आरक्षित कार्मिकों का भी प्रावधान रखें। कार्मिकों का आवश्यक प्रशिक्षण हो। नियमों के सम्बन्ध में मार्गदर्शन के लिए मास्टर टे्रनर से नियमित सम्पर्क में रहें।

उन्होंने कहा कि व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में निविदा प्रक्रिया सम्पादित कर नेगोसिएशन के पश्चात कार्यादेश जारी करे। इस प्रक्रिया में समय लगने की स्थिति में कार्यालय स्तर पर कार्यवाही की जाए। शिविर स्थल पर पानी, छाया, कुलर, इन्टरनेट तथा उद्घोषणा सम्बन्धी सुविधाएं होनी चाहिए। जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करके आमुखीकरण करें। शिविरों की मॉकड्रिल करें।

इस अवसर पर अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त अक्षय गोदारा, नगर निगम के आयुक्त सुशील कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह,  देविका तोमर एवं भावना गर्ग, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नन्द किशोर के साथ जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी जुडे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ