Ticker

6/recent/ticker-posts

प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर गंज में निशुल्क परिंडों का वितरण

पक्षी मित्र के रूप में संयोजक भगवान रूपानी व प्रदीप दौलतानी के नेतृत्व में    

प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर गंज में निशुल्क परिंडों का वितरण

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर, झूलेलाल मन्दिर, पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर एवं व्यपारिक ऐसोसिएशन गंज के तत्वावधान में प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर एवं पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी और संगठन सचिव भगवान रूपानी के संयोजन में पण्डित दामोदर दाधीच के माध्यम से पूजन आरती करवाकर पक्षियों के पीने के पानी हेतु परिण्डो का निःशुल्क वितरण प्रारम्भ किया गया। व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के उपाध्यक्ष ताराचन्द लालवानी ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सन्तों महात्माओ के बताये मार्ग पर चलते रहने से सनातन संस्कृति की सबको जानकारी मिलती रहती है।

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव और पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी के कर कमलो से निःशुल्क परिण्डो का वितरण प्रारम्भ किया गया। श्रीमती मीरा देवी, नारायणदास, किशोर विधानी, गोविन्द लालवानी, राधाकिशन दौलतानी, भगवानदास भागचन्दानी, वासदेव हरवानी आदि ने पूजन आरती सम्पन्न करवाया। कार्यक्रम के संयोजक प्रदीप दौलतानी और भगवान रूपानी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि पक्षी मित्र के रूप में कोई भी नागरिक पक्षियों के लिए निःशुल्क परिण्डे प्राप्त करने हेतु प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर गंज से भागचन्द दौलतानी, गोविन्द लालवानी, ताराचन्द लालवानी, भगवान रूपानी, प्रदीप दौलतानी, किशोर विधानी, वासदेव हरवानी आदि से सम्पर्क करके अथवा पण्डित दामोदर दाधीच और कमलेश दुबे से भी सम्पर्क करके निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते है। पल्लव प्रार्थना के पश्चात कार्यक्रम का समापन्न किया गया।समाज सेवी लत्ता भैरूमल बच्चानी, रमेश लालवानी और राजेश लालवानी ने अत्यन्त तेज गर्मी के मौसम में मूक बधिर पशुओं और पक्षियों के लिए अपने अपने स्तर पर चारे, पानी और दाने के प्रबंध करने की अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ