Ticker

6/recent/ticker-posts

बाल विवाह रोकथाम के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित

बाल विवाह रोकथाम के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
जिले में बाल विवाह की रोकथाम के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर कार्यालय में में नियन्त्रण कक्ष स्थापित किया गया है। यहां बालविवाह सम्बन्धी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट भावना गर्ग ने बताया कि देवउठनी एकादशी से धार्मिक सामाजिक पर्व पर अबूझ सावा होने के कारण जिले में बाल विवाह सम्पन्न होने की आशंका रहती है। कुछ व्यक्ति अबूझ सावों की आड मेें बाल विवाहों को अन्जाम दे सकते है। ऎसी स्थिति में विशेष सतर्कता रखने के लिए कार्यालय अतिरिक्त कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्टे्रट (शहर) अजमेर में बाल विवाह की रोकथाम के लिए कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है। प्रभारी अधिकारी एडीएम सीटी होंगे। श्री संजय सावलानी सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग 9414355500 कन्ट्रोल रूम के अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी एवं राजेन्द्र 9460789723 कन्ट्रोल रूम के सहायक प्रभारी अधिकारी होंगे। कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 0145-2630304 है। कन्ट्रोल रूम 24 घंटे तीन पारियों में प्रतिदिन राजकीय, राजपत्रित अवकाशों में भी क्रियाशील रहेगा। कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली समस्त शिकायतों के निस्तारण एवं उनके संबंध में उच्चाधिकारियों की कार्यवाही रिपार्ट भी भेजी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ