Ticker

6/recent/ticker-posts

संत नामदेव मेले का रंगागर समापन, अमृत वेले की गई अरदास

संत नामदेव मेले का रंगागर समापन, अमृत वेले की गई अरदास

जोधपुर (अजमेर मुस्कान) ।
संत शिरोमणि नामदेव महाराज के 77 वें मेले का रंगारंग समापन देर रात मध्यरात्रि को किया गया। सांस्कृतिक संध्या में कानपुर की नटराजन एंड पार्टी ने धार्मिक, सामाजिक एवं लघु नाटिका के मंचन की प्रस्तुति दी। इसी बीच व्यसथापक वासुदेव, लक्ष्मण, रमेश, महेश, कमलेश खेतानी का साफा पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर राम तोलानी, पूनम मोतियानी, भरत आवतानी, संजय रामनानी, समाज पार्षद नरेंद्र फितानी, पायल जानयानी, राजू, सुनील संभवानी, राजू मंगानी, मोहित केशवानी, मनोज पंजाबी हरीश चंदानी ने स्वागत सम्मान किया।

अमृत वेले यानि रविवार अलसुभह अन्न से बनाई गई महाज्योत का विसर्जन झूलेलाल घाट गुलाब सागर जलाशय में बाबा अशोक छुगानी, शंकरदास चंगुलानी के सान्निध्य में किया गया। यहां जल एवम् ज्योत का पूजन किया गया और भजनों की प्रस्तुति के बाद सुख, शान्ति सौभाग्य की कामना के बाद महाज्योति का विसर्जन कर अन्न से बनी खाद्य सामग्री जलीय जीवों को अर्पित की गई । 

समाज ने सांसद और विधायक का जताया आभार

संत के मेले में पहली बार सांसद राजेंद्र गहलोत द्वारा शहीद हेमू कालाणी की अष्टधातु आदमकद मूर्ति लगाने और शहर विधायक मनीषा पंवार हेमू कालाणी सर्किल (सरदारपुरा) का विकास करने बाबत दस लाख रूपए खर्च करने पर समाज की कई संस्थानों और पंचायत प्रमुखों ने पुरजोर स्वागत


किया है। उल्लेखनीय है कि शहीद हेमू कालाणी का जन्मशताब्दी वर्ष देश में कई शहरों में मनाया जा रहा है। इसी को लेकर जोधपुर कांग्रेस  जिलाध्यक्ष दक्षिण नरेश जोशी और महेश खेतानी के प्रयासों से भी इस घोषणा का स्वागत किया।

संत नामदेव ट्रस्ट, सिंधी सेंट्रल पंचायत, सिंधी वेलफेयर एंड मेडिकल सोसायटी सिंधी पंचायत प्रताप नगर, शक्तिनगर सिंधी पंचायत, पावटा रसाला रोड सिंधी पंचायत, श्री झूलेलाल मंदिर बासनी पंचायत, सिंधी गुरु संगत दरबार, झूलेलाल युवा मंडल जय बाबा री समिति, महिला मंडल, प्रेम प्रकाश सेवा समिति सहित कई संस्थाओं ने आभार प्रकट किया है।

प्रवासी भारतीयों ने दी बधाई,जताया आभार

मेले के दौरान की गई घोषणा के बाद विदेश में रहने वाले प्रवासी भारतीयों समेत कई लोगों ने बधाई दी है। भामाशाह पीतांबर, दीपक होतचंदानी, हीरू, किशोर कलवानी सहित कई उद्यमियों ने भी मेले की बधाई दी और घोषणा हो जाने के बाद आभार प्रकट किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ