Ticker

6/recent/ticker-posts

एक्शन संडे के तहत बाल कैंसर जागरूकता कार्यक्रम : कैंसर को भगाना है रही थीम

एक्शन संडे के तहत बाल कैंसर जागरूकता कार्यक्रम : कैंसर को भगाना है रही थीम

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा प्रांतीय कार्यक्रम एक्शन संडे के तहत बाल कैंसर गतिविधियां एवम् जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्थानों पर पत्रक वितरित किए गए । लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि हर महीने आयोजित होने वाले एक्शन संडे की इस बार की थीम केंसर को भगाना हैं थी जिसमे समाज को स्वस्थ्य बनाने में केंसर पीड़ित बच्चो की मदद, जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए । 

स्वस्थ्य भारत की डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन आभा गांधी ने बताया कि वैशालीनगर स्थित शहीद भगतसिंह उद्यान, प्रेम उद्यान, गुलमोहर गार्डन, वीर उद्यान, महावीर उद्यान एवम् आसपास के क्षेत्रो में पत्रक वितरित कर आमजन को जागरूक किया गया। पत्रक में बाल केंसर के बारे में जानकारी समाहित हैं । अगर समय पर उपचार हो जाए तो इस रोग से छुटकारा मिल सकता हैं । 

इस अवसर पर लायन एन के माथुर, लायन राजेंद्र गांधी, लायन आभा गांधी, कमल गंगवाल, विजय पांड्या, सतीश विजयवर्गीय, नीरज राठी, दीपक पुरोहित सहित अन्य मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ