Ticker

6/recent/ticker-posts

चारण साहित्य शोध संस्थान : परीक्षा लाइब्रेरी का उद्घाटन समारोह

चारण साहित्य शोध संस्थान : परीक्षा लाइब्रेरी का उद्घाटन समारोह

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
चारण साहित्य शोध संस्थान, अजमेर छात्रावासी विद्यार्थियों हेतु प्रतियोगी परीक्षा लाईब्रेरी का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। बालिका करणी चारण छात्रावास के संस्थापक अध्यक्ष चावंडदान, पूर्व सांसद ओंकार सिंह लखावत, इंडियन रेवेन्यू सर्विस के शिवनाथ जाड़ावत, संस्था अध्यक्ष भंवर सिंह व पूर्व एडीशनल एसपी मदन सिंह व भामाशाह विक्रम टापरिया, आवड़दान धुलिया, मनोहर सिंह खेदानी व समाज बंधुओं ने करणीमाता व सरस्वती माता के समीप दीप प्रज्जवलित कर लाईब्रेरी का उद्घाटन किया।

चावंड दान ने कहा कि संस्थान में यदि प्रेरणा देने वाला व्यक्ति हो तो संस्था को कितनी भी ऊंचाईयों तक ले जाया जा सकता है, उन्होनें कहा कि यह परीक्षा लाईब्रेरी चारण समाज के साथ अन्य समाजों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनेगी। आज की नई पीढ़ी को तैयार करने के लिए एक स्थान पर सुविधाऐं उपलब्ध कराने का संस्थान् ने प्रयास किया है।

ओंकार सिंह लखावत ने कहा कि समाज का व्यक्ति जब ऊंचाईयों पर पहुंच जाता है तो उसके जीवन में जिन संस्थान का ऊंचाई छूने में कर्ज है उसे समय रहते चुकाना चाहिए उससे आने वाली पीढ़ी को भी प्रेरणा मिलती है।

अध्यक्ष भंवर सिंह ने कहा कि करना हर कोई चाहता है परन्तु उसको मार्ग दिखाने वाला कोई प्रेरणा पुरूष मिले तो वह तन-मन-धन से समाज की सेवा कर सकता है।

छात्र हितार्थ लाइब्रेरी के उद्घाटन हेतु वित्तीय सहयोग छात्रावास के पूर्व विद्यार्थी विक्रम टापरिया, आवड़दान धुलिया, मनोहर सिंह खेदानी ने किया व अपने छात्रावास जीवन के अनुभव साझा किये। मंच संचालन चक्रवर्ती सिंह ने किया। उपस्थित बंधुओं ने शाॅल व माला पहनाकर भामाशाहों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर पूर्व उपमहापौर नगर निगम संपत सांखला, नरेन्द्र सांदू, सरला लखावत, कंवल प्रकाश, सुरेंद्र सिंह सांदू, विष्णु सिंह, शिवदान, सहित समस्त छात्रावासी उपस्थित रहे कार्यक्रम में पधारे समस्त जनों का आभार कुलदीप सिंह रतनू ने किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ