Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंधी युवा संघ संस्था अजमेर का पाँचवा स्थापना दिवस मनाया

सिंधी युवा संघ संस्था अजमेर का पाँचवा स्थापना दिवस मनाया

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
सिंधी युवा संघ संस्था अजमेर का पांचवा स्थापना दिवस मंगलवार को अजयनगर स्थित पार्वती उद्यान में भव्य  समारोह के रूप में मनाया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह में अलवर खैरथल से प्रसिद्ध युवा सिंधी कलाकार दीपक लखवानी सहित अनेक सिंधी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। इसके अलावा कार्यक्रम में युवा प्रतिभागियों द्वारा नृत्य, गायन, कविता पाठन आदि विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गए। कार्यक्रम में समाज के प्रति योगदान देने वाले समाजसेवियों का सम्मान किया गया। 

सिंधी युवा संघ संस्था के अध्यक्ष श्री श्याम लालवानी ने बताया कार्यक्रम की शुरुआत में भगवान श्री झूलेलाल की पावन ज्योत जागकर महाआरती की गई। इस कार्यक्रम में सिंधी युवा संघ संस्था के सभी पदाधिकारियों ने पिछले साल के कार्यों की रिपोर्ट तथा आगामी वर्ष के कार्यक्रमों की योजना का संक्षित विवरण आगंतुकों के समक्ष प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की समाप्ति ढोल -शहनाई वादन के साथ छेज खेलकर हुई। अंत में प्रसादी के रूप में विभिन्न खाद्य वस्तुओं का वितरण किया गया। कार्यक्रम के संयोजक मनोज झमनानी व नितेश खेमचन्दानी रहे। 

कार्यक्रम में संघ के समस्त सदस्य यथा नानक गजवानी, भरत कनानी, निखिलेश मंगनानी, सनी केवलरामानी, ऋषि मंगलानी, सन्नी पमनानी, नरेश सोनी, राहुल खिलानी, अक्षय खत्री, हितेश उतवानी, गिरीश नानवाणी, महेश पिंजलानी, भगवान सबलानी, हरीश बच्चानी, राहुल, नितिन लालवानी, प्रेम चैनानी एवं आशीष नाथानी आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ