Ticker

6/recent/ticker-posts

भगवान परशुराम अजर-अमर है : दामोदर दाधीच

भगवान परशुराम अजर-अमर है : दामोदर दाधीचभगवान परशुराम अजर-अमर है : दामोदर दाधीच

परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष दामोदर दाधीच को फरसा भेंट कर किया सम्मानित 

अजमेर (अजमेर मुस्कान) । अजयमेरू सेवा समिति,पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर, जन सेवा समिति और व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के संयुक्त त्तवावधान प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर गंज में परशुराम जनमोत्सव के अवसर पर पूजन का आयोजन किया गया।

मन्दिर के अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी और श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ एवं पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि पण्डित दामोदर दाधीच को मोतियो की मालाऐ पहनाकर और फरसा भेंट करके सम्मानित किया गया। पण्डित दामोदर दाधीच ने इस अवसर पर बताया कि आठ महापुरूषो को सनातन शास्त्रो में अजर अमर माना गया है उनमें हनुमान, अश्वत्थामा, कृपाचार्य, भगवान परशुराम, ऋषि मार्कण्डेय, राजा बलि, महर्षि वेदव्यास और विभीषण है। इसलिए इन सबके जन्मोत्सव मनाये जाते है, जयन्ति नहीं। जन सेवा समिति के उपाध्यक्ष और अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष  किशोर विधानी ने बताया कि प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर गंज में आयोजित कार्यक्रम में समाज सेवी श्रीमती लत्ता भैरूमल बच्चानी ने अपने संदेश में बताया कि परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर पूजन विधी के जानकार पुरोहित से विधी-विधान से पूजन करवाने से उसका प्रतिफल अवश्य मिलता है।

मन्दिर के अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी, जन सेवा समिति के महासचिव रमेश लालवानी, व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के सलाहकार लक्ष्मण दौलतानी, गोविन्द लालवानी, नीलम कश्यप आदि के द्वारा पूजन एवं आराधना की गई और परशुराम जन्मोत्सव की सबको शुभकामनाएं प्रदान की।    

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ