Ticker

6/recent/ticker-posts

हनुमान जन्मोत्सव पर भजन संध्या, आरटीडीसी चेयरमैन राठौड़ ने की पुजा अर्चना

हनुमान जन्मोत्सव पर भजन संध्या, आरटीडीसी चेयरमैन राठौड़ ने की पुजा अर्चना

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
"छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना" हनुमान जयंती के पावन पर्व पर नला बाजार में प्राचीन श्री बालाजी के मंदिर पर व्यापारिक एसोसियेशन द्वारा विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया।

भजन संध्या में श्याम म्यूजिकल ग्रुप द्वारा दिल्ली से आए भजन गायक राजेश लोहिया एवं गायक विमल गर्ग ने भजनों की गंगा प्रवाहित करते हुए श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा। भव्य विशाल भजन संध्या में राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौड़ ने  प्राचीन श्री बालाजी मंदिर के दर्शन कर पूजा अर्चना की एवं देश एवं प्रदेश में सुख समृद्धि एवं शांति की कामना की। 

भजन संध्या में राजेश लोहिया ने बालाजी लाल लाल हो गए मारो श्याम बसे खाटू में मंगल भवन अमंगल हारी राम से बड़ा राम का नाम, सब सुख लहै तुम्हारी सरना तुम रक्षक काहू को डरना, वीर हनुमाना भजन प्रस्तुत कर श्रोताओ को  मंत्र मुक्त कर दिया । श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर प्राचीन श्री बालाजी महाराज का अद्भुत अलौकिक श्रृंगार किया गया। नला बाजार व्यापारिक एसोसिएशन द्वारा राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौड़, श्री गोपाल बाहेती, महासचिव शिव कुमार बंसल, अजय कृष्ण तैनगैर का माल्यार्पण कर दुपट्टा पहनाकर साफा पहनाकर अभिनंदन किया ।

इस अवसर पर सुकेश काकरिया, नौरत गुर्जर, विजय नागौरा, कृपाल सिंह राठौड़, पार्षद अनीता चौरसिया, हेमलता बंसल, नकुल खंडेलवाल, सर्वेश पारीक, ब्लॉक अध्यक्ष वाहिद खान, उमेश शर्मा, राजीव सिंह कच्छावा, चितलेश बंसल, नला बाजार व्यापारिक एसोसियेशन के अध्यक्ष राजेश चौरसिया, प्रकाश चंद पंवार, राजेंद्र कुमार, ताराचंद छपेरा, दिलीप चंचलानी,  श्याम साधवानी, अभय पाटनी, अनिल गोयल सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ