Ticker

6/recent/ticker-posts

वन्यजीव को परेशान नहीं करने के लिए पाबंद करें : मौलाना अबुल कलाम आजाद संस्थान

वन्यजीव को परेशान नहीं करने के लिए पाबंद करें : मौलाना अबुल कलाम आजाद संस्थान

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
मौलाना अबुल कलाम आजाद संस्थान द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर तारागढ़ वन क्षेत्र में पेंथर की तलाश में आने वाले आम आदमी की दखलांजी को बंद करने की मांग की गई । यूँ तो पेंथर की मौजूदगी पिछले कई वर्षों से चल आ रही है लेकिन अभी कुछ दिनों से पेंथर का मूवमेन्ट पृथ्वीराज स्मारक और तारागढ सड़क आस पास ज्यादा है लेकिन उसने अभी तक किसी भी इंसान पर हमला नहीं किया है और ना कोई वन्यजीव कभी किसी पर अचानक हमला करता है। 

प्रवक्ता राजेंद्र गांधी एवम् उपाध्यक्ष कमल गंगवाल ने बताया कि वन्य जीव कभी खुद के बचाव में इंसान पर हमला करता है या उसको परेशान किये जाने पर हमलावर हो जाता है किसी वन्यजीव को इंसान की मौजूदगी पंसद नहीं होती । इन दिनों में बहुत से लोग अपनी कार और मोटरसाइकिल पर या अन्य वाहनों झुण्ड के रुप में यहां पृथ्वीराज स्मारक और तारागढ़ सड़क के आस पास पेंथर को देखने के लिए आते हैं और जंगल में झाड़ियों में तलाश करते हैं । इस क्षेत्र में पेंथर के अलावा मी वन्यजीव रात्रि में अपने भोजन पानी की तलाश में निकलते हैं ऐसे में पेंथर या और कोई प्राणी उत्तेजित होकर इंसानों पर हमला कर सकते हैं और यह भी सम्भावना बनती है कि इस आड़ में शिकारी भी सक्रिय हो सकते हैं । रात्रि के समय पुलिस विभाग और वन विभाग सामुहिक गश्त का पुख्ता इंतेजाम किया जावे और यहां फोटो खींचने, विडियो बनाने वालों और पेंथर की तलाश में आने वाले लोगों पर रोक लगायी जाये । पेंथर सहित अन्य वन्य जी सुरक्षित रह सके अन्यथा पेंथर कभी भी उत्तेजित होकर इंसानों पर हमला कर सकता है ।  जनहानि हो सकती हैं ।  इस संबंध में कठोर कार्यवाही कर वन्य जीवों को और आम जनता को सुरक्षित करे । 

ज्ञापन देने वालों में सैयद रब नवाज जाफरी, राजेन्द्र गांधी, कमल गंगवाल, विजय पांडे, सैयद मंसूर अली, हसन मोहम्मद खान सहित अन्य मौजूद थे । ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह राठौड़ को देते हुए इस संबंध में शीघ्र कार्यवाही की मांग की गई ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ